जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली यानि पूरे घर घर के साथ साथ किचन की सफाई का भी मौका। हालांकि किचन की सफाई यूं भी आसान नहीं होती उस पर जब किचन में रखे जार की सफाई की बारी आती है तो चिकनाई जान ले लेती है। इतने पर भी काम खत्म नहीं होता, किचन में लगा एग्जॉस्ट फैन महिलाओं के लिए और भी बड़ी परीक्षा साबित होता है जिस पर तेल की परत इस कदर जिद के साथ चिपकी होती है कि न गर्म पानी से छूटती है न गीले कपड़े से साफ होती है। इस तेल को पंखे से अलग करना बेहद ही मुश्किल होता है।
हालांकि कुछ तरीके ऐसे हैं जो काफी हद तक एग्जॉस्ट फैन को साफ करने में मददगार हो सकते हैं।
तेल और बेकिंग सोडा
एक बाउल में तेल और बेकिंग सोडा का मिश्रण तैयार करें,
एक साफ कपड़े से पहले पंखें को पोछें, दूसरे कपड़े की मदद से उस पर ये मिश्रण लगाएं, बस ये ध्यान रहे कि बेकिंग सोडा वाला तेल किसी भी हाल में मशीन में नहीं जाना चाहिए।
इस तेल को कुछ देर लगा रहने दें, उसके बाद साफ कपड़े से पंखें की पंखूड़ियां साफ कर दें, पंखे से चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।
तेल और नमक
बेकिंग सोडा की जगह तेल में नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें, ये मिश्रण पंखे पर लगाने से पहले उसे निकालें और गर्म पानी से साफ करें। एक कपड़े से पंखे को पोंछने के बाद उस पर तेल और नमक का मिश्रण लगा दें। कुछ देर बाद किसी स्क्रबर से घिस कर पंखे को साफ करें। चिकनाई काफी हद तक गायब हो जाएगी।
तेल और डिटर्जेंट
एक बाउल में तेल और डिटर्जेंट बराबर मात्रा में मिला लें,पंखे के ब्लेड्स को पहले गर्म पानी से साफ करें, इसके बाद तेल और डिटर्जेंट का मिश्रण लगा कर रख दें। करीब दस मिनट बाद गुनगुने पानी में कपड़ा भिगो कर उससे साफ करें। तेल की चिपचिपाहट कम लगने लगेगी।