MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कूल और स्टाइलिश लुक देंगे ये खूबसूरत Co-Ord Sets, हर मौके के लिए है परफेक्ट

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
इन दिनों को ऑर्ड सेट का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऑफिस जान हो या फिर आउटिंग पर महिलाओं को हर मौके पर इन्हें कैरी करते देखा जाता है। चलिए आज कुछ स्टाइलिश डिजाइन देख लेते हैं।
कूल और स्टाइलिश लुक देंगे ये खूबसूरत Co-Ord Sets, हर मौके के लिए है परफेक्ट

मौसम बदलने के साथ ही फैशन भी बदल जाता है। दरअसल, मौसम चाहे सर्दी गर्मी का हो या फिर बरसात का सभी ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जो उन्हें स्टाइलिश तो बनाए, साथ ही कंफर्टेबल भी रखें। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में लोग ऐसे कपड़े पहनना प्रेफर करते हैं हवादार हो और कंफर्टेबल रखने का काम करें।

पिछले कुछ समय से को-ऑर्ड सेट को खूब ट्रेंड में देखा जा रहा है। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं और इन्हें आप किसी भी मौके पर पहन सकते हैं। हर तरह की डिजाइन और कलर में अवेलेबल यह सेट गर्मियों में पहनने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपको फैशन में बने रहना पसंद है तो आप इन्हें अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। रेगुलर ऑफिस वेयर के अलावा आप उसे किसी खास मौके पर भी पहन सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ खूबसूरत से सेट दिखाते हैं और यह भी बताते हैं कि इन्हें कैसे स्टाइल करना है।

शॉर्ट को-ऑर्ड सेट (Co-ord Sets)

अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो इस तरह के सेट में भी आपको ही ऑप्शन आसानी से मिल जाएगा। गर्मियों के हिसाब से यह बेहतरीन चॉइस होगी। इसे पहन कर आप आउटिंग पर जा सकते हैं या फिर घर में कंफर्टेबल रहने के लिए भी इसे नाइट सूट के तौर पर पहना जा सकता है। यह आपको अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगा। कई तरह की कलर और डिजाइन ऑप्शन इसमें अवेलेबल है।

Co-ord

आइवरी प्रिंट सेट

यह बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्टेबल सेट है जो आपको ब्यूटीफुल लुक देने का काम करेगा। इस तरह के सेट अक्सर कॉटन फैब्रिक में आते हैं जो गर्मियों के हिसाब से बेस्ट माना जाता है। कॉलर नेक डिजाइन और इसके साथ ही आगे आप पजामा आपको बेहतरीन लुक देने का काम करेगा। आप इसके साथ मिनिमम हिल्स कैरी कर सकते हैं।

एंब्रॉयडरी सेट

एंब्रॉयडरी वाले आउटफिट इन दोनों वैसे भी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। को ऑर्ड सेट में भी आपको इस तरह का ऑप्शन बहुत आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के सेट का फैब्रिक आपको कंफर्टेबल रखने का काम करेगा। इस सेट का अपर वियर बिल्कुल कुर्ती की तरह डिजाइन किया गया है जो आपको मॉडर्न और एथनिक लुक एक साथ देने का काम करेगा। ओपन हेयर, सनग्लासेस, वॉच और रेगुलर हिल्स आपके लुक को बेहतरीन बनाने का काम करेगी।

Co-Ord Set

कुर्ता प्लाजो सेट

को ऑर्ड सेट में आपको यह डिजाइन भी बहुत आसानी से मिल जाएगी जो बिल्कुल कुर्ता और प्लाजो सेट की तरह लगती है। पहनने में कंफर्टेबल और देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। थ्री फोर्थ स्लीव्स और कॉलर नेक आपके लुक को बेस्ट बना देगी। मॉडर्न टच चाहिए तो ये आउटफिट बेस्ट है।

कॉटन ब्लेंड सेट

कॉटन ब्लाइंड मटेरियल से तैयार किया गया यह सेट कैजुअल वेयर के हिसाब से परफेक्ट चॉइस है। यह आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देने का काम करेगा। आप इसे आउटिंग के अलावा कैजुअल वेयर के तौर पर पहन सकते हैं। इसके पॉकेट्स आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे।