MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारत में सिर्फ ₹20 में मिलने वाली Coca-Cola अमेरिका में कितने में मिलती है? प्राइस जानकार हो जाएंगे हैरान!

Written by:Ronak Namdev
Published:
भारत में जहां 250ml की कोल्ड ड्रिंक ₹20 में मिल जाती है, वहीं अमेरिका, रूस और यूरोप जैसे देशों में जब आपको इसकी कीमत पता लगेगी तो आप चौंक सकते है। बता दें कि ग्लोबल ब्रांड Coca-Cola की कीमत हर देश की अपनी अपनी करेंसी और टैक्स स्ट्रक्चर के हिसाब से अलग-अलग होती है।
भारत में सिर्फ ₹20 में मिलने वाली Coca-Cola अमेरिका में कितने में मिलती है? प्राइस जानकार हो जाएंगे हैरान!

भारत में जो कोका-कोला की 250ml बोतल ₹20 में मिलती है, आपको बता दें कि वह दुनियाभर की तुलना में सबसे कम कीमत मानी जाती है। वहीं अमेरिका में यही ड्रिंक की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे दरअसल अमेरिका में यह लगभग 1.89 डॉलर यानी करीब ₹158 की पड़ती है। कोका-कोला को न सिर्फ भारत में पर की दुनिया भर में बेहद पसंद किया जाता है जब भी हम किसी शॉप पर ठंडा पीने रुकते हैं तो सबसे पहले कोको कोला ही ढूंढते हैं।

दुनिया भर में कोका-कोला की कीमत टैक्स, प्रोडक्शन कॉस्ट, ब्रांड वैल्यू और मार्केटिंग खर्च के आधार पर तय होती है। हालांकि भारत में कोल्ड ड्रिंक की खपत बेहद ज्यादा है और यहां कीमत भी बेहद कम रखी जाती है ताकि आम ग्राहक भी इसतक आसानी से पहुंच सके।

जानिए रूस में कोका-कोला की कीमत कितनी है

दरअसल बता दें कि अमेरिका में एक स्टैंडर्ड साइज की कोका-कोला की कीमत लगभग 1.5 से 2 डॉलर के बीच होती है, यानी भारतीय रुपये में 125 से 160 तक। यह कीमत स्टोर, टैक्स और ब्रांडिंग के हिसाब से बदलती रहती है। अमेरिका में भी फास्ट फूड और ब्रांडेड ड्रिंक्स का बड़ा बाजार दिखाई देता है, इसीलिए कई ब्रांड अपने प्रीमियम इमेज को बनाए रखने के लिए कीमत भी हाई रखते हैं। जबकि रूस की बात करें तो वहां भी 330ml की कोका-कोला की कीमत करीब 70 रूबल है, जो इंडियन करंसी में लगभग ₹65 होती है। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद कोका-कोला ने वहां से अपना बिजनेस बंद कर दिया था, फिर भी लोकल स्टॉक या सब्स्टिट्यूट प्रोडक्ट्स अभी बाजार में मौजूद हैं, जिनकी कीमतें अलग हैं।

जानें बाकी देशों में कितनी है कीमत?

यूके में 500ml की बोतल की कीमत लगभग £1.5 होती है यानी ₹160 से ज्यादा। यूरोप के कई देशों में यह रेंज 1.2 से 2 यूरो के बीच है, यानी ₹110 से ₹180 तक। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 600ml की बोतल की कीमत 3 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब ₹170 तक जाती है। बता दें कि दुबई में कोका-कोला की कीमत लगभग 3.5 AED (₹80) होती है, जबकि पाकिस्तान में यह करीब PKR 70–90 के बीच बिकती है (₹21–₹27)। हर दरअसल हर एक देश में कोका-कोला की कीमत उसके लोकल टैक्स, मार्केटिंग खर्च, डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रांडिंग स्ट्रैटेजी पर आधारित होती है।