MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

चेहरे पर कॉफी स्क्रब लगाती हैं? सर्दियों से पहले जान लें ये 4 बातें, वरना पछताना पड़ेगा

Written by:Bhawna Choubey
सर्दियों में कॉफी स्क्रब से चेहरे को चमकाने की कोशिश कर रही हैं? जरा संभल जाइए! स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस मौसम में कॉफी स्क्रब का गलत इस्तेमाल आपकी त्वचा को ड्राई, रूखी और रैशेज से भर सकता है। जानिए सही तरीका।
चेहरे पर कॉफी स्क्रब लगाती हैं? सर्दियों से पहले जान लें ये 4 बातें, वरना पछताना पड़ेगा

सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर महिलाएं स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए घर पर बने कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) का सहारा लेती हैं। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप क्लीन करते हैं, डेड सेल्स हटाते हैं और चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं। यही वजह है कि कई लोग इसे नेचुरल ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा मानते हैं।

लेकिन ठंड का मौसम आपकी स्किन की जरूरतें पूरी तरह बदल देता है। गर्मियों में जो कॉफी स्क्रब चेहरे को चमक देता है, वही सर्दियों में नुकसान पहुंचा सकता है। अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए तो स्किन की नमी खत्म हो जाती है, जिससे चेहरा ड्राई, लाल और रैशेज वाला दिखने लगता है। इसलिए इस मौसम में कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए।

पैच टेस्ट करना न भूलें

सर्दियों में हवा ठंडी और सूखी होती है, जिससे स्किन पहले ही डिहाइड्रेट हो जाती है। ऐसे में कॉफी जैसे एक्सफोलिएटिंग एजेंट से पहले पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्क्रब लगाने से पहले इसे हाथ या गर्दन पर ट्राई करें। अगर किसी तरह की जलन, खुजली या लालिमा महसूस होती है, तो इसका मतलब है कि स्किन फिलहाल कॉफी स्क्रब के लिए तैयार नहीं है।

क्यों जरूरी है

  • सर्दियों में स्किन सेंसिटिव हो जाती है।
  • कई बार कॉफी में मौजूद कैफीन रिएक्शन कर सकती है।
  • पैच टेस्ट से स्किन को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
  • रोजाना कॉफी स्क्रब करने से बचें, हफ्ते में सिर्फ दो बार ही काफी

कॉफी स्क्रब चेहरे की ऊपरी परत से गंदगी हटाने में मदद करता है, लेकिन रोजाना इस्तेमाल से स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है। सर्दियों में यह स्थिति और भी खराब हो सकती है। हफ्ते में सिर्फ 2 बार कॉफी स्क्रब इस्तेमाल करें। इससे स्किन को एक्सफोलिएशन का सही लाभ मिलेगा, लेकिन ड्राइनेस या इरिटेशन नहीं होगी।

अगर आप रोजाना स्क्रब करती हैं तो क्या होता है

  • स्किन की नैचुरल मॉइस्चर बैरियर टूट जाती है।
  • पिंपल्स, रैशेज या रेडनेस बढ़ सकती है।
  • स्किन टोन असमान दिखने लगता है।

स्क्रब लगाते वक्त रखें हाथों का ध्यान

  • स्क्रब लगाने से पहले चेहरा हल्का गुनगुने पानी से साफ करें।
  • अब उंगलियों के हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • आंखों और होंठों के पास इसे बहुत हल्के हाथों से लगाएं।
  • 2–3 मिनट बाद सादे पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।