लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। बारिश (Rain) के दिनों में अधिकांश घरों की दीवारें नमी (walls moisture) की वजह पपड़ी बन कर निकलने लगती है. खासतौर से वो दीवारें जो सीधे बारिश के पानी में एक्सपोज होती हैं उन्हें सीलन से बचा पाना तकरीबन नामुमकिन ही होता है. लाख कोशिशों के बावजूद दीवार पर या तो पानी के धब्बे दिखाई देने लगते हैं या फिर पपड़ी बनकर दीवार उखड़ने लगती है. वैसे सिर्फ बारिश ही नहीं पपड़ी लगने के और भी बहुत से कारण होते हैं.
क्यों लगती है पपड़ी?
दीवारों पर पपड़ी जब सीलन बहुत ज्यादा हो रही हो.
दीवार पर पहले से ही सीलन हो फिर भी पेंट कर दिया गया हो
दीवारों पर क्रेक आने से पपड़ी बन जाती है
अगर पुट्टी ठीक तरह से न बैठी हो तो भी पपड़ी बन कर निकलती है.
Vastu Tips : घर में रखा गुड़ का एक टुकड़ा बदल देगा आपकी किस्मत, ऐसे करें ये चमत्कारी उपाय
पपड़ी हटाने के लिए क्या करें?
पपड़ी हटाने लिए जहां से दीवार उखड़ती दिखे. उतने हिस्से को खींच कर पूरा निकाल दें. इसके बाद पपड़ी हट जाएगी और दीवार सामने होगी. इस पर पुट्टी करके दोबारा पेंट करें.
अगर दीवार में कहीं क्रेक दिखे तो सबसे पहले उस क्रेक में सीमेंट भरें. सीमेंट सूखने पर पुट्टी करके दोबारा पेंट करें.
अगर जल्दी काम खत्म करना है तो व्हाइट सीमेंट लगाकर भी काम कर सकते हैं. लेकिन ये उपाय लंबा नहीं टिकता है.
पुट्टी करने या दोबारा पेंट करने का वक्त न हो तो आप वॉल पेपर लगाकर भी काम चला सकते हैं.
सबसे सटीक तरीका ये है कि सीलन के सही कारण को समझें. अगर बारिश के अलावा भी सीलन रहती है तो प्लंबर को बुलाकर लीकेज चैक करवाएं.
फौरी इंतजाम
अगर आपके पास फिलहाल सीलन से निपटने का वक्त नहीं है तो कुछ फौरी इंतजाम कर इस मुश्किल से बच सकते हैं.
सबसे पहले तो आप जहां सीलन है वहां वॉल पेपर लगाकर दीवारों की असल हालत को छुपा सकते हैं.
अगर सीलन नीचे की तरफ है तो आगे की तरफ सोफा या कोई अन्य फर्नीचर रख कर काम चला सकते हैं.
छोटे हिस्से में पपड़ी आ रही है तो किसी खूबसूरत पेंटिंग या शोपीज के जरिए भी आप उसे छुपाने की कोशिश कर सकते हैं.