MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

करी पत्ते का पौधा मुरझा रहा है? मिट्टी में मिलाएं ये 2 घरेलू नुस्खे, जल्दी दिखेगा असर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Curry Patta Plant: करी पत्ते का पौधा कई बार सही देखभाल के बावजूद मुरझाने लगता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। मिट्टी में सिर्फ दो आसान और घरेलू चीजें मिलाने से पौधा फिर से हरा-भरा हो जाता है। आइए जानें ये आसान घरेलू उपाय, जिनसे पौधे की जान बच सकती है।
करी पत्ते का पौधा मुरझा रहा है? मिट्टी में मिलाएं ये 2 घरेलू नुस्खे, जल्दी दिखेगा असर

करी पत्ते का पौधा घर और बगीचे में आमतौर पर आसानी से लगाया जाता है, लेकिन कई बार इसकी पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगती हैं। इसका मुख्य कारण मिट्टी में पोषण की कमी, ज्यादा पानी या सीधी धूप हो सकता है। अगर पौधे की सही देखभाल न हो, तो धीरे-धीरे पूरा पौधा मुरझाने लगता है।

करी पत्ते का पौधा न केवल रसोई का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसलिए इसे हरा-भरा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मिट्टी को समय-समय पर सही पोषण दिया जाए।

पौधे को बचाने के लिए घरेलू नुस्खे

1. छाछ का इस्तेमाल करें

करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए छाछ बेहद असरदार है। इसमें कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो पौधे की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। छाछ को पानी में मिलाकर हफ्ते में एक बार पौधे की जड़ों में डालें। इससे पौधे में नई कलियां आने लगेंगी और मुरझाई पत्तियां दोबारा हरी हो जाएंगी।

2. नीम की खली मिलाएं

नीम की खली पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करता है। इसे मिट्टी में मिलाने से पौधे को जरूरी पोषण मिलता है और साथ ही मिट्टी में मौजूद कीड़े भी खत्म हो जाते हैं। करी पत्ते के पौधे की जड़ों के पास नीम की खली डालकर हल्की सिंचाई करें। कुछ ही दिनों में पौधे में फर्क दिखाई देने लगेगा।

3. ज्यादा पानी और धूप से बचाएं

करी पत्ते का पौधा अगर ज्यादा पानी या लगातार धूप में रहता है, तो उसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। कोशिश करें कि पौधे को हल्की धूप मिले और केवल जरूरत पड़ने पर ही पानी दें। मिट्टी हमेशा नमीदार होनी चाहिए, लेकिन पानी जमा न हो।