कभी देर रात तक काम करना, कभी नींद पूरी न होना, और कभी तनाव… इन सबका असर सबसे पहले हमारी आंखों पर दिखता है। आंखों के नीचे बनने वाले काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स न सिर्फ हमारी खूबसूरती पर असर डालते हैं, बल्कि हमें थका-थका भी दिखाते हैं।
लेकिन अच्छी बात ये है कि अब इन डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल नहीं रहा। कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपनी आंखों की चमक वापस ला सकते हैं। इस लेख में जानिए डार्क सर्कल हटाने के 3 सबसे असरदार टिप्स जो आपकी स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के फायदा देंगे।
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खे हैं सबसे असरदार
रोज वॉटर से करें आंखों को तरोताजा
रोज वॉटर यानी गुलाब जल सिर्फ स्किन टोनर के तौर पर ही नहीं, बल्कि डार्क सर्कल्स को कम करने में भी बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल को कॉटन में भिगोकर आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे आंखों की थकान दूर होगी और धीरे-धीरे काले घेरे भी हल्के पड़ने लगेंगे। यह एक नेचुरल तरीका है, जो हर स्किन टाइप पर काम करता है।
बादाम तेल से करें हल्की मालिश
बादाम तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन को पोषण देता है। रोज रात सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम तेल की कुछ बूंदें लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इससे स्किन सॉफ्ट होगी, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे। यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए कारगर है जिनकी स्किन रूखी होती है।
ठंडी सिकाई से पाएं राहत
अगर आप ऑफिस में लंबे समय तक स्क्रीन के सामने काम करते हैं या मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आंखों पर तनाव आना तय है। ऐसे में ठंडी सिकाई बहुत फायदेमंद होती है। फ्रिज में रखे ठंडे चम्मच या खीरे के स्लाइस को आंखों पर रखें। ये आंखों की सूजन कम करता है और डार्क सर्कल्स को भी घटाता है। हफ्ते में 3-4 बार ये उपाय करें और खुद फर्क देखें।





