कभी आपने गौर किया है कि आपके होंठ धीरे-धीरे अपनी गुलाबी रंगत खोते जा रहे हैं? वो पहले जैसे सॉफ्ट और पिंक नहीं दिखते? इसका कारण सिर्फ मौसम नहीं, बल्कि आपकी रोजमर्रा की आदतें भी हो सकती हैं, जैसे ज्यादा चाय-कॉफी पीना, स्मोकिंग या फिर सही देखभाल न करना। लेकिन राहत की बात ये है कि इसका इलाज (Dark Lip Remedy) आपके किचन में ही मौजूद है।
काले होंठ किसी को भी असहज महसूस करवा सकते हैं, खासकर तब जब आप बाकी स्किन की केयर तो करते हैं लेकिन होंठों को नजरअंदाज़ कर देते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी कई बार काम नहीं आते। ऐसे में अगर कोई घरेलू नुस्खा मिल जाए जो असरदार भी हो और जेब पर भारी भी न पड़े, तो वो किसी वरदान से कम नहीं। और ये वरदान है शहद, जो आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएगा।

शहद से करें काले होंठों का इलाज
शहद ना सिर्फ आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि होंठों की देखभाल में भी कमाल करता है। इसमें मौजूद नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट्स और मॉइस्चराइजिंग गुण होंठों को नरम बनाने के साथ-साथ उनका डार्कनेस भी कम करते हैं।
होंठों पर कैसे लगाएं शहद
- रोज़ाना रात को सोने से पहले हल्का सा शहद लें
- उसे अपने होंठों पर 2 मिनट मसाज करें
- चाहें तो ऊपर से थोड़ा नींबू का रस मिला सकते हैं
- फिर उसे ऐसे ही छोड़ दें या हल्के गुनगुने पानी से धो लें
- लगातार 7–10 दिन तक ऐसा करने से आपको फर्क साफ दिखेगा। शहद होंठों की डेड स्किन को हटाने और नेचुरल पिंकनेस लाने में मदद करता है।
काले होंठों होने के कारण
- स्मोकिंग या तंबाकू का सेवन
- अत्यधिक कैफीन इनटेक
- फटे होंठों को बार-बार चाटना
- विटामिन B12 की कमी
- सस्ते या एक्सपायर्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल
घरेलू नुस्खों के साथ रखें ये बातें ध्यान
- शहद और शुगर से लिप स्क्रब करें हफ्ते में 2 बार करें
- घर से बाहर जाते वक्त SPF लिप बाम लगाना न भूलें
- सर्दियों में होंठों को ड्राय होने से बचाने के लिए दिन में 2–3 बार नमी देने वाला बाम लगाएं
- रोज़ाना सोने से पहले होंठों को साफ करें और मॉइस्चराइज करें
- कई बार मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स भी उतना फायदा नहीं देते जितना ये आसान घरेलू उपाय।