इन दिनों हर सामान प्लास्टिक में ही बेचा जा रहा है। वहीं, गर्मी का मौसम आते ही प्लास्टिक के बोतलों की खपत बढ़ जाती है। अमूमन इस मौसम में लोग कोल्ड ड्रिंक, ठंडे पानी का बोतल खरीदते हैं। इससे घर में इन बोतलों का जमावड़ा लग जाता है। कुछ दिनों तक लोग इन्हें ठंड़ा पानी पीने के लिए भरकर फ्रिज में रख लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद इसे बेकार समझकर कचड़े में फेंक दिया जाता है। अगर आप भी इसे यूजलेस समझकर फेंक देते हैं, तो यह आपकी बड़ी गलती हो सकती है। आज के आर्टिकल में हम आपको इसे रिसाइकिल करके घर की सजावट के लिए इस्तेमाल के आसान से उपाय बताएंगे।
वैसे तो प्लास्टिक प्रदुषण को बढ़ावा देता है। इसे जलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए बेहतर है कि आप इसका इस्तेमाल घर को सजाने के लिए करें, जिससे सुंदरता भी बढ़ेगी और पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा।

नहीं लगेगा एक्ट्रा पैसा
आप अपने घर पर इन बोतलों का इस्तेमाल पौधा लगाकर सजाने में कर सकते हैं। इससे आपका घर सुंदर दिखेगा। अक्सर गार्डन करने की शौकिंन लोगों को सोचना पड़ता है कि वह पौधे कहां लगाएं, तो आप बोतलों का यूज कर सकते हैं। इसमें आपको एक्सट्रा पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप बोतलों को बीच में से काटें और उस में खाद डालकर छोटे पौधे लगाएं। आप बोतलों को रंग भी सकते हैं।
ऐसे करें यूज
- आप पुरानी बोतलों से छोटे-छोटे कंटेनर बना सकती हैं। इस दौरान आप इसे अलग आकार दे सकते हैं। जिसे आप दीवार पर टांग सकते हैं। जिसमें आप पेन, पेंसिल, कैंची, आदि रख सकते हैं।
- इसके अलावा, प्लास्टिक की बोतल से आप किचन में सामान रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स के बॉउल बना सकते हैं। जिसपर आप तरह-तरह की एक्टिविटिज कर सकते हैं।
- प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल ज्वैलरी बॉक्स के रुप में भी कर सकती हैं। इसे आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकती हैं। इसके बाद रंग-बिरंगी मोतियों से इसे धागों की मदद से सजा सकती हैं।