एंटी डिप्रेशन की गोलियों के साइड इफेक्ट, लंबे समय तक इस्तेमाल दिल के लिए हो सकता है खतरनाक!

एंटी डिप्रेशन का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से खतरा बढ़ जाता है। जानें मेंटल हेल्थ टेस्ट, साइड इफेक्ट, हार्ट अटैक या फिर अचानक होने वाले प्रभाव और इससे किस तरह सावधानी बरतनी चाहिए।

एंटी डिप्रेशन को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। लंबे समय तक एंटी डिप्रेशन का इस्तेमाल करना आपके दिल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इन दवाओं से हार्ट अटैक और अचानक मौत का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप यह दवाएं खा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए और अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें।

एंग्जायटी और डिप्रेशन की समस्याओं से निपटने के लिए इस्तेमाल होने वाली ये दवाएं अब सवालों के घेरे में आ चुकी हैं। जो लोग एंटी डिप्रेशन की टैबलेट खाते हैं, उनमें हार्ट फेल्योर का खतरा बढ़ जाता है। इन गोलियों के सेवन से दिल की धड़कनों में गड़बड़ी आ सकती है, जिससे कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।

MP

एंटी डिप्रेशन के साइड इफेक्ट, कैसे हो सकती हैं ये दिल के लिए खतरनाक

हार्ट रिदम डिसऑर्डर, जिसे लॉन्ग क्यूटी इंटरवल कहते हैं, जब यह 420 मिली सेकंड से ज्यादा हो जाता है, तो हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है। शोध में पाया गया है कि सिटालोप्राम और एस्किटालोप्राम जैसी टैबलेट इस तरह के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। हालांकि, सभी एंटी डिप्रेशन दवाओं का यह इफ़ेक्ट नहीं होता है।

मेंटल हेल्थ ड्रग्स के रिस्क से कैसे बचें

हाल ही में सामने आई स्टडीज में पाया गया कि इन दवाओं से हार्ट अटैक और अचानक मौत का खतरा बढ़ जाता है। मेंटल हेल्थ ड्रग्स लेते समय सावधानी रखना जरूरी है। अगर आप काफी टाइम से इस तरह की गोलियां ले रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से रेगुलर चेकअप करवाना चाहिए। इसके साथ ही, अपने दिल का ख्याल रखना जरूरी है। हेल्दी डाइट लें, हर रोज डेली एक्सरसाइज करें और अपने स्ट्रेस को मैनेज करें।

इसके अलावा, थेरेपी, मेडिटेशन और अन्य अल्टरनेटिव तरीकों का इस्तेमाल करके डिप्रेशन से लड़ा जा सकता है। ये उपाय साइड इफेक्ट्स से बचाने में आपकी हेल्प जरूर कर सकते हैं। और हां, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी कदम न उठाएं।

नोट :- यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं हे, कृपया फैसला लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News