धूप में टैन हो गए हैं हाथ, इन घरेलू तरीकों से सात दिन में वापस आ जाएगा निखार

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। गर्मी का मौसम अब सिर पर आ चुका है तेज धूप और पसीने के साथ यकीनन अब ये चिंता भी सताएगी ही कि अपने हाथ या पैरों को टैनिंग से कैसे बचाएं, टैनिंग यानि तेज धूप की वजह से हाथ या पैर में होने वाला कालापन, जिसे आम भाषा में लोग ये कहते हैं कि धूप में हाथ पैर जल गए ये टैनिंग इस हद तक भी हो सकती है कि जो हिस्सा लगातार ढंका रहता है वो ज्यादा गोरा नजर आने लगता है, मसलन आप घड़ी पहनते हैं तो घड़ी बांधने वाली जगह पर कलाई गोरी दिखाई देगी, इसी तरह शर्ट या कुर्ते की बांह तक का हिस्सा निखरा नजर आएगा जबकि बाकी हिस्से पर कालापन नजर आएगा, ये टैनिंग एक बार होने के बाद आसानी से जाती भी नहीं, टैनिंग के इन निशानों को मिटा मिटाकर अगर आप भी परेशान हो चुके हों तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर देखें हो सकता है कि आपको टैनिंग से काफी हद तक निजात मिल जाए।

यह भी पढ़े…छत्तीसगढ़ : पटवारी के पदों पर निकालीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पपीते का छिलका
पपीता एक अच्छा स्किन टाइटनिंग एजेंट तो है ही इसके रस से टैनिंग भी कम होती है, इसलिए पपीता खाने के बाद छिलका फेंके नहीं नहाने से पहले छिलके को हाथ और पैरों पर घिस लें फिर नहाएं चाहें तो छिलके का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े…लहार: एसडीएम के साथ हुआ पथराव, जाने पूरा मामला..

दही और बेसन
दही और बेसन दोनों में स्किन पर निखार लाने की ताकत है दोनों आपस में मिल जाएं तो इनका असर भी ज्यादा होता है समय निकालकर दही और बेसन का पेस्ट लगाएं इससे त्वचा मॉश्चराइज भी होगी और निखरी भी दिखाई देगी।

यह भी पढ़े…Western Naval Command Vacancy 2022 : फायरमैन एवं अन्य पदों में निकली भर्ती

आलू का छिलका
अगर समय का अभाव रहता हो तो आलू को छीलकर उसके छिलका टैनिंग वाली जगह पर रब करें अगर आपके पास समय है तो आलू के छिलके पीस लें, कच्चे दूध के साथ इसका पेस्ट अप्लाई करें, इस पेस्ट में आप ओट्स और नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

यह भी पढ़े…BAJAJ Finance FD बन सकता है सुरक्षित निवेश, जाने इसके कुछ फायदे..

मसूर की दाल
बिना छिलके वाली मसूर की दाल भी बेहतरीन स्किन टाइटनिंग है, मूंग दाल को पीसकर पेस्ट तैयार करें, इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं ये पेस्ट स्किन को मॉश्चराइज करने के साथ साथ ब्लीच भी करेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News