MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या मैट लिपस्टिक से होंठ ड्राई होते हैं? जानें क्या सही

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
अगर आपको भी लगता है कि मैट लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ सूख जाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। मैट लिपस्टिक की लॉन्ग-लास्टिंग खूबी के साथ कुछ परेशानियां भी आती हैं। आइए जानें, कैसे मैट फॉर्मूला आपके होंठों को ड्राई कर सकता है और किन तरीकों से आप इससे बच सकते हैं।
क्या मैट लिपस्टिक से होंठ ड्राई होते हैं? जानें क्या सही

लिपस्टिक आज हर लड़की और महिला की मेकअप किट का अहम हिस्सा बन चुकी है। चूहे हम खेलने में कब रोज़ न करें लेकिन लिपस्टिक लगाना लगभग सभी की आदत में शामिल हो गया है। आम तौर पर लिपस्टिक चुनते समय हम अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हैं तो रंग चेहरे पर खिलकर आए। मार्केट में लेक्चर के कई टेक्सचर मिलते हैं, जैसे क्रीमी, ग्लॉसी और मैट, जिनमें से मैट लिपिस्टिक (Matte Lipstick) का ट्रेंड इन दिनों सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है।

लेकिन अक्सर एक सवाल दिमाग़ में आता है कि क्या मैं तो लिपस्टिक लगाने से होंठ राज होते हैं या यह सिर्फ़ एक अफ़वाह है? कुछ लोग मानते हैं कि मैड फ़ॉर्मूला होंठों से नमी चुरा लेता है, जिससे होंठ फटने लगते हैं। वहीं कुछ का कहना है कि अगर सही तरीक़े से लिप केयर की जाए, तो ऐसा नहीं होता। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या मैट लिपस्टिक वाकई बनाती है होंठों को ड्राई?

मैट लिपस्टिक को खूबसूरती से होंठों पर टिके रहने और लंबे समय तक कलर बनाए रखने के लिए पसंद किया जाता है। लेकिन इसकी ड्राई फिनिश कई बार होंठों की नैचुरल नमी को खींच लेती है, जिससे होंठ फटने लगते हैं। खासतौर पर अगर आपके होंठ पहले से ड्राई हैं, तो मैट लिपस्टिक उन्हें और खराब कर सकती है। इसलिए सही केयर के साथ इसका इस्तेमाल बेहद जरूरी है।

मैट लिपस्टिक में मौजूद अवयव कैसे करते हैं होंठों को ड्राई

मैट लिपस्टिक का फॉर्मूला उसे दूसरी लिपस्टिक से अलग बनाता है। इसमें आमतौर पर वैक्स, पाउडर और पिगमेंट ज्यादा होता है जबकि मॉइश्चराइजिंग इंग्रेडिएंट कम होते हैं। इसकी वजह से लिपस्टिक जल्दी सेट हो जाती है और होंठों पर एक सूखा अहसास देती है। इसके अलावा कुछ मैट लिपस्टिक में एल्कोहल जैसे तत्व भी हो सकते हैं जो नमी को तेजी से खत्म कर सकते हैं। लगातार इसके इस्तेमाल से होंठों की नैचुरल नमी कम होने लगती है, जिससे वो रफ और पपड़ीदार हो सकते हैं।

होंठों को ड्राई होने से कैसे बचाएं

  • मैट लिपस्टिक लगाने से पहले एक अच्छा हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं। इससे आपके होंठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी जो लिपस्टिक की ड्रायनेस को रोकने में मदद करेगी।
  • हफ्ते में एक-दो बार हल्के स्क्रब से होंठों को एक्सफोलिएट करना चाहिए। इससे डेड स्किन हटती है और होंठ स्मूद रहते हैं।
  • कुछ ब्रांड्स अब ऐसे मैट फॉर्मूले बना रहे हैं जिनमें मॉइश्चर भी होता है। ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो होंठों को ड्राई न करें।
  • जब आप मैट लिपस्टिक हटाएं, तो ऑइल-बेस्ड रिमूवर का इस्तेमाल करें ताकि होंठों पर ज्यादा रगड़ना न पड़े और स्किन को नुकसान न पहुंचे।

क्यों होती है मैट लिपस्टिक की इतनी डिमांड

  • मैट लिपस्टिक एक बार लगाने के बाद घंटों तक टिकती है, जिससे बार-बार टचअप की जरूरत नहीं होती।
  • यह जल्दी स्मज या फैलती नहीं है, खासकर गर्मी और उमस में भी।
  • मैट फिनिश कलर को और ज्यादा इंटेंस और बोल्ड बनाता है, जिससे मेकअप और भी शानदार लगता है।
  • चाहे ऑफिस जाना हो या पार्टी अटेंड करनी हो, मैट लिपस्टिक हर जगह सूट करती है।

मैट लिपस्टिक खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

  • लिपस्टिक में हायल्यूरॉनिक एसिड, विटामिन ई या स्क्वालेन जैसे मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स होना चाहिए।
  • हमेशा भरोसेमंद और स्किन-फ्रेंडली ब्रांड्स से ही लिपस्टिक खरीदें।
  • खरीदने से पहले प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि आपको पता चले कि लिपस्टिक कैसा फील कराती है।
  • अगर मुमकिन हो, तो खरीदने से पहले थोड़ा सा टेस्ट करें ताकि जान सकें कि यह आपके होंठों पर कैसा असर डालती है।