Skin Care Tips : भगदड़ भरी जिंदगी में स्कीन का खास ख्याल रखना महिलाओं के लिए काफी ज्यादा चुनौती भरा है। समय न होने के कारण वह स्किन केयर नहीं कर पाती हैं। जिसका असर उम्र ढलने के साथ नजर आने लगता है। हालांकि, कुछ महिलाएं घर गृहस्ती के साथ प्रोफेशनल करियर को भी संभालती हैं। इस दौरान वह चेहरे की देखभाल के लिए मार्केट में उपलब्ध तरह-तरह के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार इसका उल्टा रिएक्शन भी देखने को मिलता है। इससे दाग, धब्बे आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जिससे चेहरा खराब दिखने लगता है।
इससे बचने के लिए वह घरेलू उपाय डेली लाइफस्टाइल का हिस्सा बनना चाहती हैं। इसके लिए वह इंटरनेट पर उपलब्ध तरह-तरह के स्किन केयर वीडियो और आर्टिकल्स पढ़ती हैं और जिन्हें अपने स्कीन पर अप्लाई करती हैं।
घरेलू नुस्खा
यदि आप भी चमकदार स्कीन के लिए घरेलू नुस्खा ढूंढ रही है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होगा। दरअसल, आज हम आपको एक खट्टे फल का जूस के फायदे बताने वाले हैं, जिसे यदि रोजाना पिया जाए तो इसका असर चेहरे पर कुछ ही दिनों में देखने को मिलने लगेगा।
आंवले का जूस
जी हां! दरअसल, हम आंवले का जूस के बारे में बात कर रहे हैं। यदि इसे डेली डाइट में शामिल कर लिया जाए, तो यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और बेदाग बनाएगा आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे स्कीन निकलती है। इसके अलावा, बॉडी को भी आ बहुत ही लाभ पहुंचता है। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। यह त्वचा को टाइट बनाए रखता है, जिससे आप बढ़ती उम्र में भी जवां नजर आएंगी।
बजट फ्रेंडली
आंवले का जूस पीने से शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं, जिससे त्वचा साफ और हेल्दी दिखती है। यह दाग धब्बे और मुंहासे को काम करता है। साथ ही डार्क सर्कल्स को भी जड़ से मिटता है। यदि आप भी अपने स्कीन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आपको अपने डेली डाइट में आंवले का जूस शामिल कर लेना चाहिए। यह बिल्कुल बजट फ्रेंडली है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)