दुनिया का नया रईसों का अड्डा बना ये देश, लग्जरी लाइफस्टाइल पर हुए फिदा!

आपने कई देशों के बारे में सुना होगा, जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां गरीब से लेकर अमीर, हर तबके के लोग घूमने जाते हैं। वे अपनी बजट के अनुसार डेस्टिनेशन का चयन करते हैं।

दुनिया में लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सभी देश वेस्टर्न कल्चर को तेजी से अपना रहे हैं, जिसके तहत विकास की गति भी काफी तेज हुई है। यूं तो विश्व भर में घूमने-फिरने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिल रही है, साथ ही गली-मोहल्ले और सड़के चकाचक बनी रहती हैं।

आपने कई देशों के बारे में सुना होगा, जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां गरीब से लेकर अमीर, हर तबके के लोग घूमने जाते हैं। वे अपनी बजट के अनुसार डेस्टिनेशन का चयन करते हैं।

अमीरों का सबसे पसंदीदा देश

हालांकि, आज हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां के नए नियम इस देश की लोकप्रियता को दिन-प्रतिदिन बढ़ा रहे हैं। यहां लोग नाइट लाइफ को इंजॉय करने के साथ ही हर एक नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इसका आनंद उठा सकते हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

दरअसल, इस देश का नाम संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई है, जो कि अमीर लोगों का एक पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है। यहां के नए नियम, टैक्स में छूट, गोल्डन वीजा जैसी सुविधाओं के कारण इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में अकेले 9800 करोड़पति यूएई में बसने की योजना बना चुके हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस देश के कायदे-कानून और लग्जरी लाइफ़स्टाइल कितनी अधिक पसंद आ रही है, जिस कारण वे अपनी फैमिली के साथ इस देश में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कारोबार में बढ़ोतरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नॉर्वेजियन शिपिंग टायकून जॉन फ्रेडरिकसेन ने अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा लंदन से यूएई में शिफ्ट कर दिया है, जो काफी लंबे समय तक ब्रिटेन में रह चुके हैं। दरअसल, उन्होंने यह कदम ब्रिटिश सरकार द्वारा नॉन-डम टैक्स सिस्टम खत्म करने के बाद उठाया है। इसके अलावा, वह दुनिया के सबसे बड़े तेल टैंकर बेड़े के मालिक भी हैं। ऐसे में उनका यूएई में शिफ्ट हो जाना, ब्रिटेन को बड़ा झटका लगने जैसा है। ब्रिटिश अरबपति और हेज फंड के दिग्गज माइकल एडवर्ड प्लेट ने भी इसी साल अपना ऑफिस दुबई में शिफ्ट कर लिया है। इसके साथ ही, वह अपने परिवार वालों को लेकर इस देश में बसने के लिए पहुंच चुके हैं। उनका कारोबार भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

इस वजह से हो रहे शिफ्ट

भारत के कई बड़े कारोबारी, सहित बॉलीवुड हस्तियां इस देश में बस चुकी हैं या अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद ली है। दरअसल, इस देश का माहौल काफी ज्यादा अनुकूल है, जिस कारण यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां की राजनीतिक स्थिरता इन्हें बेहद पसंद आ रही है। दुबई और अबू धाबी तेजी से वैश्विक धन और शक्ति के नए केंद्र बनते जा रहे हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News