Eid special : रमजान ईद पर इस तरह बनाए शीर खुरमा तो हर कोई कहेगा लाजवाब स्वाद

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। देशभर में तीन मई को ईद (Happy Eid-ul-Fitr 2022) का त्योहार धूम धाम से मनाया जाएगा। इस ईद (eid special) त्यौहार पर आप अपने घर में शीर खुरमा बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप बना सकते हैं सबसे स्वादिष्ट शीर खुरमा या सेवई।

यह भी पढ़े…स्वास्थ्य मंत्रालय ने heatwave से बचने के लिए जारी किये निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”