Aadhaar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड लोगों के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। इसके बिना लोगों को कई तरह की सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का फायदा नहीं मिल सकता है। ऐसे में उन लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराने में बहुत परेशानी होती है, जोकि बीमार होने के कारण आधार सेवा केंद्र तक नहीं पहुंच पाते है। इसमें दिव्यांग जन, बुजुर्ग और अन्य प्रकार के शारीरिक अस्वस्थता के शिकार लोग शामिल हैं। हालांकि, इन्हीं लोगों के लिए UIDAI ने घर बैठे आधार अपडेट कराने की सुविधा शुरू की है, जिससे असहाय लोग घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करा सकें।
करना होगा यह काम
दिव्यांग जन, बुजुर्ग और शारीरिक रूप से असहाय लोगों के लिए यनिक आइडेंटीफिकेशन ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने घर बैठे आधार अपडेट कराने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए ऐसे लोगों को नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन रिक्वेस्ट करना पड़ेगा। इसके साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट, उम्र का प्रमाण पत्र या विकलांगता प्रमाण पत्र दस्तावेज को आवेदन करते समय देना पड़ेगा।
चुकाना होगा इतना शुल्क
आवेदन करने के बाद आधार सेवा केंद्र का कर्मचारी आपके बताए गए पते पर पहुँचकर आधार कार्ड से जुड़े नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, फोटो, आइरिश व फिंगर प्रिंट अपडेट कर देगा। वहीं, इस सुविधा के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाने पड़ेंगे, जिसमें होम इनरोलमेंट एवं अपडेट सर्विस के नाम पर 700 रूपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रूपए और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए 100 रूपए अतिरिक्त भुगतान करने पड़ेगें।