World Cup Final : वर्ल्ड कप फाइनल का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इसे देखने के लिए उत्सुक है। जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के बाद भारत ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। अब फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
अगर आप भी ये शानदार महामुकाबला देखने की तैयारी कर रहे हैं तो क्यों ना कोई स्वादिष्ट स्नैक्स पहले से तैयार कर लिए जाएं। वो स्नैक्स अपना मजा दुगुना कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्नैक्स बताने जा रहे हैं जिसे आप झटपट बना कर तैयार कर के रख सकते हैं और फैमिली के साथ उन्हें एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं –
World Cup Final : फैमिली संग इन स्नैक्स का लें आनंद
फ्रूट चाट
वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के दौरान आप फ्रूट चाट का जायका लें हैं। फ्रूट चाट में आप कीवी, मोसम्बी, केला, एप्पल, वाटरमेलन, नाशपाती आदि फलों को शामिल कर सकते हैं। ये आपके मजे को दुगुना करने में मदद करेंगे।
वेजीटेबल सैंडविच
मैच देखते हुए आप सैंडविच खाने का मजा लें सकते हैं। सैंडविच ऐसी चीज है जो झटपट बना कर तैयार की जा सकती है। खास कर चीज़ चटनी और वेजिटेबल सैंडविच बनाना बेहद आसान होता है। आप इसे पहले से तैयार कर के भी रख सकते हैं।
सिजलिंग चिप्स
वर्ल्ड कप मैच का आनंद उठाने के लिए आप सिजलिंग चिप्स बना कर तैयार रख सकते हैं। ये बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को बेहद पसंद आएगी। आप इसे बनाने के लिए चीज, बटर, प्याज, टमाटर, सेव आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दिनों सिजलिंग चिप्स ट्रेंड में बनी हुई है।
पॉपकॉर्न
मूवी और मैच देखने के दौरान सबसे ज्यादा लोग पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं हालाँकि नार्मल पॉपकॉर्न खा खा कर लोग बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में आप घर पर नार्मल पॉपकॉर्न के साथ ही कैरेमलाइज पॉपकॉर्न या चीज पॉपकॉर्न बना कर रख सकते हैं और मैच के दौरान उसका लुत्फ उठा सकते हैं।
पोटैटो कटलेट
पोटैटो कटलेट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं। इसके अंदर चटपटे मसाले डालकर आप इसे और स्वादिष्ट बना सकते हैं। इस तरह आप वर्ल्ड कप फाइनल देखते समय आप पोटैटो कटलेट का लुप्त उठा सकते हैं।