गर्मी से पहले भारत के इन ऑफबीट प्लेसेस को करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगा ट्रिप

भारत में लोग ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं, जहां कम बजट में घूमना फिरना हो जाए और ट्रिप भी मजेदार हो जाए। ऐसे में आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप गर्मी से पहले जा सकते हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Beautiful Offbeat Destination : भारत के लोग घूमने-फिरने के काफी शौकिन होते हैं। इसके लिए वह पहले बजट तैयार करते हैं। इसके बाद पहले से ही टिकट बना लेते हैं। ऑनलाइन एप में जाकर होटल आदि बुक कर लेते हैं, ताकि वहां जाकर उन्हें किसी प्रकार की कोई दुविधा ना हो। इस दौरान वह लिमिटेड खर्च के अनुसार अपनी सारी व्यवस्थाएं भी देखते हैं, ताकि घूमना फिरना भी अच्छे से हो जाए और पैसों की कमी ना पड़े। घूमने के दौरान डेस्टिनेशन सर्च करते वक्त सबसे पहला नाम दिल्ली, मुंबई, गोवा, शिमला, मनाली, कश्मीर, आदि का ही आता है।

यदि आप कोलकाता घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसके आसपास मौजूद ऑफबीट जगहों को भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं, जहां आपको शांति मिलेगी साथी घूमने का आनंद दोगुना हो जाएगा।

सुंदरवन

आप कोलकाता से तीन से चार घंटे की दूरी पर स्थित सुंदरवन जा सकते हैं। यहां आपको बंगाल टाइगर के अलावा बहुत सारी प्रजातियां के पक्षी को देखने का मौका मिलेगा। यह स्थान बायोडायवर्सिटी के लिए जाना जाता है। यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा बहुत कड़ी सुरक्षा के बीच टूरिस्ट को ले जाया जाता है, ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि ना हो।

बकखाली

आप कोलकाता से 4 घंटे की दूरी पर स्थित बकखाली जा सकते हैं, जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। यहां आप शांत वातावरण में अपने सुकून के पल बिता सकते हैं, जिससे मानसिक शांति मिलेगी और दुनिया की भाग-दौड़ से छुटकारा मिलेगा। यहां पर आप नाव की सवारी भी कर सकते हैं, जिससे आपका ट्रिप यादगार हो जाएगा।

विष्णुपुर

इसके अलावा, आप कोलकाता से चार घंटे की दूरी पर स्थित विष्णुपुर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो कि ऐतिहासिक स्थल माना जाता है। यहां का आर्किटेक्चर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। यदि आप इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं, तो आप टेराकोटा मंदिर जाना ना भूले। यहां का आर्किटेक्चर लोगों को काफी लुभाता है।

झारग्राम

आप झारग्राम भी जा सकते हैं, जो कोलकाता से लगभग 4 घंटे की दूरी पर स्थित है। नेचर्स लवर को अवश्य ही इस ऑफबीट का एक्सप्लोरर करना चाहिए। यह जगह उनके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। यहां जंगल, नदी और पहाड़ी से घिरे हुए इस स्थान पर आप सुकून के पल अपने परिवार मित्र या फिर पार्टनर के साथ बिता सकते हैं। यहां आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आप कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं। यहां की संस्कृति आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी और आप इसे नजदीक से जानने का मौका प्राप्त कर पाएंगे।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News