अगर आपने कभी किसी फाइव स्टार या थ्री स्टार होटल में स्टे किया है, तो आपने नोटिस किया होगा कि वहां हर चीज़ होती है AC, टीवी, मिनी फ्रिज, अलार्म सर्विस एक चीज़ मिसिंग होती है, घड़ी।
अब सवाल ये उठता है कि इतने लग्जरी और कॉम्प्लीटली फर्निश्ड होटल रूम में घड़ी क्यों नहीं होती? क्या ये जानबूझकर किया गया है या इसके पीछे कोई और वजह है? आइए जानते हैं इसके पीछे की असली कहानी।

होटल में घड़ियां क्यों नहीं लगाई जातीं?
1. मेहमानों को टाइम की टेंशन से दूर रखना
होटल में रुकने का सबसे बड़ा मकसद होता है आराम करना, रिफ्रेश होना। होटल मालिकों का मानना है कि अगर कमरे में घड़ी होगी, तो लोग बार-बार टाइम चेक करेंगे और छुट्टियों का मजा नहीं ले पाएंगे। इसलिए टाइम-फ्री माहौल देने के लिए कमरे में जानबूझकर घड़ी नहीं लगाई जाती।
2. इंटरनेशनल गेस्ट्स और टाइम जोन की दिक्कत
बहुत से बड़े होटल्स में अलग-अलग देशों के लोग आते हैं। हर देश का टाइम जोन अलग होता है। ऐसे में अगर कमरे में घड़ी होती है और वो लोकल टाइम दिखाती है, तो गेस्ट कन्फ्यूज हो सकते हैं। इससे उनके प्लान्स पर असर पड़ सकता है। इसलिए होटल मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहता।
3. मेंटेनेंस और डिजाइन फैक्टर
घड़ी एक ऐसा आइटम है जिसे सही टाइम पर सेट करना, बैटरी चेंज करना और साफ रखना जरूरी होता है। बड़े होटल्स में रोज सैकड़ों कमरे होते हैं, ऐसे में हर घड़ी की मेंटेनेंस करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी बन जाती है। साथ ही, घड़ी का डिज़ाइन अगर रूम की थीम से मैच न करे तो वो कमरे की सुंदरता भी बिगाड़ सकती है।
क्या होटल में टाइम देखने का कोई ऑप्शन नहीं होता?
ऐसा बिल्कुल नहीं है। होटल गेस्ट्स के लिए रिसेप्शन पर, लॉबी में या टीवी स्क्रीन पर टाइम दिखाया जाता है। साथ ही, अलार्म कॉल की सुविधा भी दी जाती है, जिससे गेस्ट को समय पर उठाया जा सके। इसके अलावा, आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, जिससे टाइम देखना बहुत आसान हो गया है। इसलिए भी होटल्स को अलग से घड़ी लगाने की जरूरत महसूस नहीं होती।
अक्सर आपने देखा होगा कि होटल के रूम में सब कुछ होता है, लेकिन दीवार पर घड़ी नहीं होती। क्या ये गलती है या जानबूझकर किया गया फैसला? इसके पीछे की वजह इतनी सोच-समझकर तय की गई है कि जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।