लिपस्टिक हर लड़की की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने का सबसे आसान तरीका है। एक सही लिप शेड न सिर्फ चेहरे की रंगत को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर रंग हर स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता? खासकर जब बात गोरी त्वचा की हो, तो लिपस्टिक (Lipstick) का चुनाव और भी सोच-समझकर करना पड़ता है।
गोरी स्किन टोन पर कुछ लिपस्टिक शेड्स इतने हल्के या टकराने वाले होते हैं कि वे लुक को बेकार बना देते हैं। कई बार ये रंग चेहरे की नैचुरल चमक को छिपा देते हैं और मेकअप का पूरा असर बिगाड़ देते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किन लिपस्टिक शेड्स से गोरी त्वचा वाली लड़कियों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
गोरी त्वचा पर ये लिपस्टिक शेड्स बिल्कुल न लगाएं
1. बहुत हल्का न्यूड या पीला गुलाबी रंग
गोरी त्वचा पर बहुत हल्का न्यूड या पीला गुलाबी रंग होठों को फीका और बेजान बना देता है। ये रंग चेहरे की चमक को दबा देता है और ऐसा लगता है जैसे होंठ ही नहीं हैं। इससे पूरा लुक थका-थका और बेरंग दिखाई देने लगता है।
2. चटख रंगों वाले नियॉन शेड्स
गोरी त्वचा पर बहुत चमकीले और चटख नियॉन रंग आंखों को चुभने लगते हैं। ऐसे रंग चेहरे के बाकी मेकअप से मेल नहीं खाते और संपूर्ण लुक को असंतुलित बना देते हैं। इससे आपकी त्वचा कृत्रिम और असहज दिखाई देने लगती है।
3. नारंगी झलक वाले तेज़ लाल रंग
अगर किसी लिपस्टिक में तेज़ नारंगी की झलक है, तो वो गोरी त्वचा पर बहुत अधिक उभरकर आता है। ऐसा रंग आपके चेहरे के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ देता है और लुक को बनावटी बना देता है। इससे आपका संपूर्ण व्यक्तित्व भड़कीला और अस्वाभाविक लग सकता है।
सही लिप शेड कैसे चुनें गोरी स्किन टोन के लिए?
अब सवाल ये आता है कि जब कुछ शेड्स से बचना है, तो सही शेड कैसे चुने? इसका जवाब है अपने अंडरटोन को समझें। गोरी त्वचा के साथ अगर आपका अंडरटोन कूल है, तो बेरी, प्लम और रोज़ पिंक शेड्स ट्राय करें। अगर अंडरटोन वॉर्म है, तो पीच और म्यूटेड कोरल कलर्स भी सूट करेंगे।
ट्रेंडिंग में हैं ये शेड्स
आजकल सोशल मीडिया पर गोरी स्किन वाली महिलाएं मॉव, डस्टी रोज़, बेरी टोंड न्यूड्स जैसे शेड्स की ओर ज्यादा बढ़ रही हैं। ये कलर्स इंस्टाग्राम फोटोज़ में भी अच्छे दिखते हैं और पार्टी लुक में भी एलिगेंट लगते हैं।





