MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इस युवक ने रिज्यूमे में किया ऐसा काम कि आने लगे ढेरों इंटरव्यू कॉल्स, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर आपको लग रहा है कि आपका शानदार रिज्यूमे भी जॉब दिलाने में फेल हो रहा है, तो ज़रा इस वायरल किस्से को पढ़िए। एक युवक ने अपने CV में डाली ऐसी झूठी डिग्रियां और खूबियों कि कंपनियों ने इंटरव्यू कॉल्स की लाइन लगा दी। जानिए पूरा मामला।
इस युवक ने रिज्यूमे में किया ऐसा काम कि आने लगे ढेरों इंटरव्यू कॉल्स, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

आजकल नौकरी पाना जितना टैलेंट का खेल है, उतना ही क्रिएटिविटी और ध्यान खींचने की कला का भी। कुछ ऐसा ही किया एक युवक ने, जो लंबे समय से नौकरी की तलाश में था लेकिन रिज्यूमे भेजने के बावजूद उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था।

तंग आकर उसने अपने रिज्यूमे को मज़ाकिया और फर्जी अंदाज़ में नया रूप दे दिया। उसने खुद को Hogwarts यूनिवर्सिटी से PhD होल्डर बताया और लिखा कि वह 97 भाषाएं बोल सकता है। इस फर्जीबाड़े के बाद जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया।

रिज्यूमे में शामिल कीं मजेदार और फर्जी डिग्रियां

इस वायरल घटना में युवक ने अपने रिज्यूमे में कुछ ऐसी चीजें जोड़ दीं जो पढ़ते ही किसी का भी ध्यान खींच लें। जैसे, उसने लिखा कि उसने “Hogwarts School of Witchcraft and Wizardry” से PhD की है। वह 97 भाषाएं बोल सकता है। उसने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने की कला में मास्टर्स किया है। इन बातों ने न सिर्फ सोशल मीडिया का ध्यान खींचा बल्कि कंपनियों का भी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक रिज्यूमे

जब युवक ने ये ‘फनी रिज्यूमे’ शेयर किया, तो कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया। लोगों ने इसे मजाकिया और क्रिएटिव बताया। Twitter (X) पर कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “अब यही तरीका अपनाना पड़ेगा इंटरव्यू के लिए कॉल लाने का।” कई HR प्रोफेशनल्स ने भी इसे शेयर करते हुए माना कि, “हम रोबोट जैसे रिज्यूमे देखकर बोर हो चुके हैं, कुछ अलग हो तो ध्यान जरूर जाता है।”

कंपनियों से आई इंटरव्यू कॉल्स

इस ‘फर्जी लेकिन मज़ेदार’ रिज्यूमे को पढ़कर कई कंपनियों ने युवक से संपर्क किया। कुछ ने सिर्फ तारीफ की, तो कुछ ने इंटरव्यू के लिए बुलाया भी। लोगों ने कहा, “हो सकता है रिज्यूमे फेक हो, लेकिन इसमें क्रिएटिविटी और डिफरेंस नजर आता है जो आज के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जरूरी है।”

क्या इस ट्रेंड से कुछ सीख सकते हैं जॉब सीकर?

भले ही इस युवक का मकसद हंसी-मजाक रहा हो, लेकिन उसने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया क्या हम अपने रिज्यूमे को बहुत ज्यादा औपचारिक और उबाऊ बना देते हैं? आज के प्रतिस्पर्धा वाले दौर में जरूरी है कि आपका प्रोफाइल भीड़ से अलग दिखे। और यही काम किया इस युवक ने, थोड़ा रिस्क लेकर, लेकिन स्मार्टली।

HR की भी आई प्रतिक्रिया, हम इंसान हैं, रोबोट नहीं

इस घटना के बाद कई HR और रिक्रूटमेंट एक्सपर्ट्स ने कहा कि हर दिन हजारों रिज्यूमे देखने को मिलते हैं और उनमें से ज्यादातर कॉपी-पेस्ट जैसे होते हैं। लेकिन जब कोई क्रिएटिविटी दिखाता है, तो वह तुरंत ध्यान खींचता है। इसलिए अब समय है कि रिज्यूमे को थोड़ा पर्सनल टच दिया जाए ताकि उसमें आपकी स्किल्स के साथ-साथ आपका व्यक्तित्व भी झलके।

क्या फेक रिज्यूमे सही तरीका है?

यह साफ है कि झूठ बोलना या फर्जी जानकारी देना सही नहीं है। लेकिन इस घटना से ये जरूर सीखा जा सकता है कि प्रेजेंटेशन और इनोवेशन कितने जरूरी हो गए हैं। इस रिज्यूमे में क्रिएटिविटी थी, जो सामने वाले को मुस्कुराने और रुकने पर मजबूर कर दे – और यही आज के दौर की मांग भी है।