Fancy Salwar Design: सिंपल लुक को मॉडर्न टच देगी ये 5 यूनिक सलवार डिजाइंस, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Diksha Bhanupriy
Published on -

Fancy Salwar Design Ideas: वैसे तो मार्केट में लड़कियों के लिए कई सारे वेस्टर्न आउटफिट अवेलेबल हैं। लेकिन इंडियन आउटफिट में जो खूबसूरती नजर आती है, वो किसी और ड्रेस में नजर आना पॉसिबल नहीं है। सलवार सूट एक ऐसा ट्रेडीशनल आउटफिट है जहर मौके पर खूबसूरत लगता है। आजकल बाजार में ये भी कई सारी वैरायटी में मिलने लगा है जो आपको अलग-अलग मौके के हिसाब से खास बनाता है।

सलवार सूट बनवाने की बात जब भी आती है तो कुर्ती की डिजाइन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कुर्ती तो हम कई डिजाइन में सिलवा लेते हैं लेकिन जरा सोचिए जब पैंट और सलवार की डिजाइन में क्रिएटिविटी आएगी तो आपका लुक कितना खूबसूरत लगने वाला है। अगर सलवार को डिजाइन यूनिक होगी तो आपको कुर्ती की डिजाइन करने की जरूरत नहीं रहेगी। चलिए आज हम आपको कुछ शानदार सलवार डिजाइंस के बारे में बताते हैं।

ट्राई करें ये Fancy Salwar Design

गोटा पट्टी वर्क

जब आप बाजार में इस वैरायटी की सलवार लेने निकलेंगे तो आपने आसानी से मिल जाएगी। आप अपने पसंदीदा फैब्रिक में भी इस डिजाइन को आराम से बनवा सकते हैं। ये डिजाइन हर तरह के फैब्रिक से आसानी से बन जाएगी।

Fancy Salwar Design

साइड कट प्लाजो

सूट के साथ इन दिनों प्लाजो पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। ये देखने में खूबसूरत भी लगती है। कुर्ती चाहे ए लाइन हो, स्ट्रेट या फिर अनारकली हर तरह को डिजाइन के साथ प्लाजो सूट करते हैं। सिंपल की जगह आप साइड कट प्लाजो भी पहन सकती हैं, जो आपको बहुत खूबसूरती लुक देने वाला है।

Fancy Salwar Design

कट वर्क सलवार

आजकल सलवार में कई तरह के डिजाइंस आने लगे हैं। जब आप इस तरह से जालीदार डिजाइन की सलवार पहनेंगी तो लुक लुक बहुत ही ज्यादा ब्यूटीफुल लगने वाली हैं। आप इसमें अपने पसंदीदा रंग का चुनाव कर सकती हैं।

Fancy Salwar Design

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RA DESIGNS (@r.a4225)

एंकल लेंथ सलवार

एंकल लेंथ सलवार इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये पहनने के बहुत खूबसूरत लगती हैं। जब आप इसे स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती के साथ पहनेंगी तो बहुत ही शानदार लुक मिलने वाला है। जिन कुर्तियों में लटकन या बॉर्डर वर्क रहता है, वो इस तरह की सलवार के साथ अच्छी लगेगी।

Fancy Salwar Design

धोती स्टाइल सलवार

वैसे तो धोती सलवार में कई सारे डिजाइन आते हैं लेकिन ये डिजाइन बड़ा ही यूनिक है। ये आपको सुंदर और स्टाइलिश लुक देने वाला है। प्रिंटेड जॉर्जेट फैब्रिक से इस तरह का डिजाइन आसानी से तैयार करवाया जा सकता है।

Fancy Salwar Design

ये सलवार के कुछ ऐसे डिजाइंस हैं जो आपको अलग अलग डिजाइन की कुर्ती के साथ बहुत ही शानदार लुक देने वाले हैं। अगर आप अपने लुक को ब्यूटीफुल बनाना चाहती और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको ये डिजाइंस अपने सूट के साथ जरूर ट्राई करनी चाहिए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News