Fri, Dec 26, 2025

Fashion: गुजराती स्टाइल में ड्रेप करें साड़ी का पल्लू, स्लिम एंड ट्रिम नजर आएगा लुक

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
साड़ी हर मौके पर खूबसूरत लगती है। फंक्शन चाहे कोई सा भी हो यह हमेशा महिला की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। चलिए आज गुजराती स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग के बारे में आपको बताते हैं।
Fashion: गुजराती स्टाइल में ड्रेप करें साड़ी का पल्लू, स्लिम एंड ट्रिम नजर आएगा लुक

Fashion: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। मौका चाहे कोई सा भी हो लेकिन साड़ी हर महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। हालांकि, साड़ी पहनना उतना भी आसान नहीं है जितना लगता है।

साड़ी पहनने के लिए कुछ लोग घर में किसी की हेल्प लेते हैं तो कुछ लोग खास मौके पर पार्लर भी जाते हैं। वहीं आजकल परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रेडी टू वियर साड़ी खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन जब अलग तरीके से साड़ी पहनने का मन करे तो कोई भी कंफ्यूज हो सकता है। उल्टे पल्ले की साड़ी तो फिर भी पहनी जा सकती है लेकिन सीधे पल्ले की साड़ी पहनने में काफी दिक्कत आती है। चलिए आज हम आपको यह बताते हैं कि किस तरह से गुजराती स्टाइलिश साड़ी को ड्रॉप किया जा सकता है जो आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाने का काम करेगा।

ऐसे करें ड्रेप

गुजराती सरी ड्रेपिंग की बात हो रही है तो जाहिर सी बात है आपकी सारी भी गुजराती डिजाइन की होनी चाहिए। इसे घुमाकर आपको कम में टक करना होगा। इसके बाद एक हिस्सा पल्लू के लिए अलग कर दें और बाकी प्लेट्स के लिए बचा लें।

ऐसा बनाएं पल्लू

प्लीट्स बनाने से पहले आपको पल्लू सेट करना है। इसके लिए पल्लू की प्लीट्स को पतला रखें। इससे बॉडी स्लिम नजर आती है और लंबाई भी अच्छी लगती है। इसके बाद आपको पिन की मदद से इसे कंधे पर सेट कर लेना है।

ऐसे बनाएं प्लीट्स

पल्लू सेट होने के बाद आपको अपनी प्लीट्स बनाना है। इसे कमर पर उल्टी साइड नहीं बल्कि सीधी साइड टक करें ये खूबसूरत लगेगी।

ऐसे सेट होगा पल्लू

पल्लू और प्लीट्स दोनों के बन जाने के बाद अंबारी आती है पल्लू को अच्छे से सेट करने की। इसके लिए आपको पल्लू की प्लीट्स को पिन की मदद से कमर के साइड पर सेट करना है। इसके बाद इसे ब्लाउज की साइड से भी सिक्योर कर लें। इस तरह से पल्लू अच्छी तरह सेट हो जाएगा।