Fashion: साड़ी पहनना हर महिला को अच्छा लगता है और वह किसी फंक्शन या खास मौके पर हमेशा यही पहनती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हम एक ही साड़ी पहन पहन कर बोर हो जाते हैं इसलिए हर बार मार्केट से नई डिजाइन की साड़ी खरीदने के लिए शॉपिंग पर निकल पड़ते हैं।
अगर आपको भी किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए साड़ी खरीदनी है या फिर आप अपने वॉर्डरोब में नया कलेक्शन ऐड करना चाहती हैं तो आपको फुलकारी डिजाइन जरूर ट्राई करनी चाहिए। पंजाब में यह डिजाइन काफी फेमस है जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
बड़ी डिजाइन
अगर आपकी हाइट लंबी है और आप पतली है तो आपको बड़ी डिजाइन वाली फुलकारी साड़ी पहनना चाहिए। इस तरह की साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। इसमें बॉर्डर के साथ बीच के हिस्से पर बड़ी बड़ी डिजाइन बनी होती है। इसके डिजाइन बड़े हैं इसलिए इसके साथ हमेशा लाइटवेट ज्वेलरी करी करें।
छोटी डिजाइन
आप चाहे तो व्हाइट और ब्लू कलर की खूबसूरत फुलकारी साड़ी खरीद सकते हैं। इसमें पूरी साड़ी में डिजाइन देखने को मिलेगा और सबसे ज्यादा उसका पल्लू भरा हुआ होता है। इस सदी में छोटे-छोटे से फुलकारी डिजाइन बने हुए दिखाई दे रहे हैं और सबसे बढ़िया इसका कलर कॉन्बिनेशन है। आप इस तरह की साड़ी दूसरे रंग में भी अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकती हैं। दिन के फंक्शन में यह प्यारी लगेगी और इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।
हैवी फुलकारी साड़ी
अगर आप किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए थोड़ा हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप हैवी डिजाइन की साड़ी खरीद सकती हैं। स्टाइल करने के बाद यह साड़ी बहुत प्यारी लगती है। इस सदी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस लाइट वेट फैब्रिक में एंब्रॉयडरी करके तैयार किया जाता है जो इसकी सुंदरता को बढ़ाती है। इसकी बॉर्डर को भी डिजाइन की तरह ही रखा जाता है। जब आप इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहनेगी तो यह बहुत खूबसूरत लगेगी।