जिस तरह से हम मां के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को दर्शाने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। इस तरह से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे भी सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे पिता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता दर्शाने का एक दिन है। इस साल 15 जून को यह दिन सेलिब्रेट किया जाने वाला है।
बेटियां तो अपने पापा के बहुत करीब होती हैं लेकिन बेटे पिता से बहुत कम बात कर पाते हैं। इस खास दिन पर आप चाहे तो पिता के लिए अपने दिल में छुपे हुए प्यार और सम्मान को उजागर कर सकते हैं। फादर्स डे पर अपने पापा का दिन स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें कोई ना कोई खूबसूरत सा गिफ्ट दे सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ इतिहास देते हैं।
Fathers Day 2025 गिफ्ट्स
खूबसूरत कार्ड
अगर आप अपने पिता को अपने दिल में मौजूद फिलिंग्स बताना चाहते हैं तो हाथों से बना पर्सनलाइज्ड कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। यह किसी भी पिता के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा होगा। जैसे बचपन में आप अपनी टीचर को कार्ड बनाकर दिया करते थे उसी तरह से आपको इसे अपने पापा के लिए बनाना होगा। इस पर आप कोई खूबसूरत संदेश से अपने दिल की बात लिख सकते हैं।
कॉफी मग
अगर आपके पिता चाय या कॉफी पीने के शौकीन हैं तो अपने खूबसूरत सा मग फादर्स डे के गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। वह जब भी इस कप में चाय या कॉफी पिएंगे उन्हें आपकी याद आ जाएगी। आप चाहे तो इस पर अपने पिता का नाम या फिर पापा और डैड जैसी चीज लिखवा भी सकते हैं।
फोटो फ्रेम
तस्वीर केवल याद नहीं बल्कि किसी भी खुशनुमा पल का एहसास होती हैं। आप भी पिता के साथ अपनी किसी प्यारी सी तस्वीर की फोटो फ्रेम बनाकर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। पिता के साथ बिताए गए यादगार लम्हों की तस्वीर उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होने देगी।
ग्रूमिंग किट
आप अपने फादर को ग्रुमिंग किट भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। कस्टमाइज्ड ग्रुमिंग किट इन दोनों वैसे भी काफी ज्यादा चलन में है। इसमें सारे सेल्फ केयर प्रोडक्ट मौजूद रहते हैं जिनका इस्तेमाल आपके पिता आसानी से कर पाएंगे। आप चाहे तो इसमें स्किन केयर प्रोडक्ट भी ऐड करवा सकते हैं।
कैजुअल शर्ट और टीशर्ट
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि पिता को गिफ्ट के तौर पर क्या देना चाहिए तो कैजुअल शर्ट या टीशर्ट भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह उन्हें कूल लुक देने का काम करेगी और वह आरामदायक महसूस करेंगे। अगर शर्ट ले रहे हैं तो आप उसे पर बेस्ट डैड या फिर अपने पिता की कोई तस्वीर या आप दोनों के साथ की कोई तस्वीर भी प्रिंट करवा सकते हैं।





