इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे कई सारे ऐप्स ने दुनिया भर में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। इसके बिना लोग एक मिनट भी नहीं रहते। यह सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर सभी लोग अपने विचार रख सकते हैं, अपने विचारों को सरकार तक पहुंचा सकते हैं, अपने मत को सभी के सामने प्रकट कर सकते हैं। ट्विटर की बात करें तो साल 2022 में एलन मस्क ने इसे 3.82 लाख करोड़ रुपए में खरीद लिया था और इसका नाम बदलकर X कर दिया।
इन सबसे हटकर आज हम आपको ट्विटर पर किया गया सबसे पहला ट्वीट के बारे में बताएंगे। इसके बारे में जानना दिलचस्प भरा होगा।

पहला ट्वीट
दरअसल, साल 2006 में 21 मार्च को ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने सबसे पहला ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था – “just setting up my twttr”। जो कि साल 2021 में डिजिटल संपत्ति के रूप में नीलाम हुआ था, जिसे मलेशिया के बिजनेसमैन सीना एस्तावी ने 24 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। बता दें कि सीना ने इसे खरीदने के बाद इस ट्वीट की तुलना मशहूर मोनालिसा पेंटिंग से की थी।
नीलामी की रकम किया दान
नीलामी से मिली पूरी रकम को जैक ने बिटकॉइन में कन्वर्ट करके अफ्रीका में जरूरतमंदों की सहायता के लिए दान कर दिया था। साल 2006 में जैक ने बीज़ स्टोन और इवान विलियम्स के साथ मिलकर ट्विटर की नींव रखी थी। इसका कॉन्सेप्ट पॉडकास्टिंग कंपनी Odeo में एक ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन के दौरान आया था। शुरुआती दौर में ट्विटर एक SMS-बेस्ड माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म था, जिसमें यूजर्स 140 शब्दों में कुछ भी लिख सकते थे।
हुआ बदलाव
सोशल मीडिया पर उस ज़माने में इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से काफी कुछ बदलाव देखने को मिले। सामाजिक से लेकर राजनीतिक तक, काफी कुछ नया अनुभव मिला। लोग अपने छोटे-छोटे विचारों को तुरंत दुनिया के साथ शेयर करते थे। ट्विटर का नाम ‘ट्विटर’ पक्षी की चहचहाहट से प्रेरित था, इसलिए इसका लोगो भी एक चिड़िया ही रखा गया। हालांकि, शुरुआती दिनों में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली, लेकिन साल 2007 में साउथ बाय साउथ वेस्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका काफी गहरा असर लोगों के बीच देखने को मिला।
2010 में बना ग्लोबल प्लेटफॉर्म
इसी के बाद ट्विटर के यूजर्स काफी तेजी से बढ़े। साल 2010 तक यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया, जहां लोग न्यूज़, व्यूज़ और ट्रेंड्स शेयर करने लगे थे। 140 शब्दों की सीमा को बढ़ाकर 280 कर दिया गया। इसके अलावा, इसमें #हैशटैग, रिट्वीट और मेंशन जैसे फीचर्स ऐड कर दिए गए।