Sat, Dec 27, 2025

फॉलो करें ये 4 बेस्ट Relationship Tips, हर वक्त आपको अटेंशन देगा पार्टनर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
फॉलो करें ये 4 बेस्ट Relationship Tips, हर वक्त आपको अटेंशन देगा पार्टनर

Relationship Tips : हर रिश्ते में प्यार और तकरार दोनों जरूरी होता है, क्योंकि रिश्ता विश्वास और प्यार की बुनियाद पर टिका होता है। ऐसे में समय के साथ चीज बदलती रहती है। रिलेशनशिप में एक-दूसरे को टाइम देना बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन अधिकतर ऐसा देखा गया है कि समय के साथ लोग एक-दूसरे को टाइम देना बंद कर देते हैं। बात करने का तरीका बदल जाता है, मिलने जुलने की चाहत खत्म होने लगती है। हालांकि, इसके पीछे कोई वजह नहीं होती लेकिन पार्टनर का एक-दूसरे को अटेंशन कम देना आगे चलकर रिश्ते को कमजोर बना सकता है। ऐसे कपल कुछ टाइम बाद बोरिंग भी फील करने लगते हैं, जिससे रिश्ते में दिक्कतें बढ़ने लगती है। कई बार बात झगड़ों तक पहुंच जाती है।

तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट रिलेशनशिप टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते में सुधार ला सकते हैं।

एक-दूसरे से मिलें

रिश्ते में ज्यादा दिन हो जाने के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे को टाइम देना बंद कर देते हैं। एक-दूसरे से मिलना जुलना बंद कर देते हैं और जब हम मिलते भी है, तो वह अपने-अपने फोन में व्यस्त रहते हैं। कोई फोन पर अपने दोस्तों के साथ बात करके उस टाइम को खराब कर लेता है, तो कोई वीडियो स्क्रोल करते हुए समय बिता देता है। अगर आप दोनों में ऐसी आदत है तो फौरन इस आदत को बदल दें क्योंकि किसी भी रिश्ते में समय बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है। अगर आपने समय रहते एक-दूसरे की कदर कर ली, तो आगे चलकर आपका बॉन्ड और स्ट्रांग बन सकता है। इसके साथ ही आप एक-दूसरे को अटेंशन देने लगेंगे, जिससे वापस आपके रिश्ते में प्यार बढ़ जाएगा।

फोन पर बातचीत

अगर आप दोनों फोन पर बहुत कम बातचीत करते हैं, तो ऐसा ना करें कोशिश करें कि अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर अपने पार्टनर को अवश्य कॉल कर लें। इससे रिश्ते में दूरी पैदा नहीं होगी। कई बार फोन पर बातचीत न होने पर दोनों के रिश्ते में तीसरे की भी एंट्री हो जाती है और जब वह अटेंशन किसी तीसरे से मिलने लगता है, तो पार्टनर उसकी तरफ आकर्षित होने लगता है। इसलिए कोशिश करें कि समय निकालकर बातचीत करें।

एक-दूसरें की पंसद का ख्याल रखें

रिलेशनशिप को निभाने के लिए एक-दूसरे की बात सुनाना, उसको मनाना बेहद जरूरी होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चीजों को ही करें। इससे आप उनका अटेंशन पा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप इसे अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं, लेकिन आप कोशिश कर सकते हैं कि उन्हें खुश करने के लिए और उन्हें अपने करीब लाने के लिए उनके फेवरेट रंग का कपड़ा पहन सकते हैं। उनके अकॉर्डिंग तैयार हो सकते हैं, इससे रिश्ते में सुधार हो सकता है।

डे ट्रिप पर जाएं

समय की कमी के कारण अगर आप एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं, तो छुट्टियों में कोई ट्रिप प्लान करें। इससे मेंटल स्ट्रेस कम होगा। साथ ही आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। अगर आप लोंग ट्रिप पर नहीं जा सकते, तो कम-से-कम डे ट्रिप जरूर प्लान करें। इससे आपको एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, ऐसे में आपकी बॉन्डिंग अच्छी होगी। आपका पार्टनर फिर से आपको अटेंशन देना शुरू कर देगा। इसके लिए पहले डिस्कस कर लें। इस दौरान किसी को भी बीच में ना आने दें। कोशिश करें कि आप दोनों इस खूबसूरत पल को यादगार बना सके।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)