Handwriting को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, एग्जामिनर हो जाएंगे खुश, परीक्षा में मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

कंप्यूटर के जमाने में भी सुंदर लिखावट का महत्व कम नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ दशक पहले हैंडराइटिंग को काफी ज्यादा आकर्षक बनाने पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन अब स्थिति थोड़ी सी बदल गई है।

Sanjucta Pandit
Published on -
Handwriting Tips Jobs

Good Handwriting for Board Exams : बहुत ही जल्दी बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। इसके लिए छात्रों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी स्टूडेंट्स को यह बात पता है कि एग्जाम में एक्स्ट्रा मार्क्स पाने के लिए सुंदर और अट्रैक्टिव हैंडराइटिंग होना बेहद जरूरी है, क्योंकि कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर अच्छी हैंडराइटिंग लिखने वालों को एक्स्ट्रा मार्क्स देते हैं, जो छात्रों के जीवन में आगे चलकर बेहद काम आता है।

कंप्यूटर के जमाने में भी सुंदर लिखावट का महत्व कम नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ दशक पहले हैंडराइटिंग को काफी ज्यादा आकर्षक बनाने पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन अब स्थिति थोड़ी सी बदल गई है।

इसपर करें फोकस

हाई टेक्नोलॉजी में आजकल एजुकेशन भी कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के माध्यम से कराया जाता है। ऐसे में McQ बेस्ड क्वेश्चन के कारण बच्चों की राइटिंग खराब होती चली जा रही है। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों की हैंडराइटिंग और अच्छे मार्क्स स्कोर करने को लेकर काफी ज्यादा चिंता बनी रहती है, लेकिन इससे निपटने के लिए अगर बच्चे कुछ बिंदुओं पर फोकस कर लें, तो वह परीक्षा में अच्छे मार्क्स पा सकते हैं।

इन टिप्स को करें फॉलो

  • बोर्ड एग्जाम में केवल लिखना ही काफी नहीं होता, बल्कि इसके लिए जरूरी होता है कि आप परीक्षा में पेपर कैसे लिखते हैं। इसका फॉर्मेट आपको अपने दिमाग में रखना चाहिए। इसके लिए अच्छी हैंडराइटिंग एडवांटेज हो सकती है। इससे एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि बोर्ड एग्जाम में अट्रैक्टिव हैंडराइटिंग का विशेष महत्व है।
  • बोर्ड के एग्जाम में अगर आप अच्छे फॉर्मेट में कॉपी लिखते हैं, तो एग्जामिनर आपकी हैंडराइटिंग और कॉपी लिखने की शैली से ही आपके पर्सनालिटी का पता लगा लेता है। इससे पता चलता है कि आप व्यवस्थित स्टूडेंट है और पढ़ाई के लिए आपने कितनी मेहनत की होगी। इससे एग्जामिनर के दिमाग पर पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा और वह आपको अच्छी हैंडराइटिंग के लिए मार्क्स देने से पहले जरा भी संकोच नहीं करेगा।
  • बोर्ड एग्जाम में अच्छी हैंडराइटिंग और साफ-सुथरी कॉपी का एक फायदा यह होता है कि इससे एग्जामिनर को पढ़ने में ज्यादा आसानी होती है। इसमें एग्जामिनर को आपकी कॉपी चेक करने में कम समय देना पड़ता है, जिससे उसका काम भी जल्दी होता है। इसलिए ऐसे स्टूडेंट्स को ज्यादा अप्रिशिएट किया जाता है और एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं।
  • अच्छी हैंडराइटिंग लिखने के लिए आपको रोजाना प्रेक्टिस करने की जरूरत है। इसके अलावा, इंटरनेट पर प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर्स देखकर आप उस पैटर्न पर काम करें। इससे आपकी कॉपी अच्छी होगी और लिखावट में सुधार और स्पीड आएगी। साथ ही पढ़ी गई चीजें आपको याद रहेगी।

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News