Gardening Tips : लोग अक्सर शहरों में जगह कम होने के कारण गमले में हरे भरे पौधे लगाते हैं। इनमें से कुछ गुड़हल के फूल होते हैं, कुछ अपराजिता के फूल होते हैं, तो कुछ लोगों को हरसिंगार का पौधा लगाना भी पसंद होता है, लेकिन लोग यह नहीं जानते कि ऐसे घर पर भी आसानी से उगाए जा सकते हैं। कुछ लोगों को गार्डनिंग करने का बेहद शौक होता है। घर पर प्लाटिंग करना हर किसी को पसंद होता है।
जी हां, अगर आपके पास जगह की कमी है और आप हरसिंगार का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आप एक गमले में इसे लगाकर अपने घर की सुंदरता और शोभा को बढ़ा सकते हैं।
हरसिंगार का पौधा (Jasmine Plant)
गांव में जगह की कोई कमी नहीं होती, इसलिए वहां कहीं भी पेड़ पौधे लगाए जा सकते हैं। इससे वहां हरियाली आती है, लेकिन शहर में इन चीजों की काफी ज्यादा दिक्कतें हैं। इस कारण लोग अपने घरों में ही छोटे-छोटे प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करके पौधे लगाना पसंद करते हैं, ताकि घर में हरियाली बनी रहे और उनका घर डेकोरेट भी रहे। वहीं, हरसिंगार के पौधे की बात करें तो इसे रातरानी और पारिजात भी कहा जाता है, क्योंकि यह रात में ही खिलते हैं। जिसकी महक बहुत अच्छी और बाकी फूलों से अलग होती है। यह देखने में सफेद रंग की होती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इसे गमले का इस्तेमाल करके कैसे उगा सकते हैं और अपने घर को महकदार बना सकते हैं।
अपनाएं ये टिप्स (Gardening Tips)
- इसके लिए सबसे पहले आपको नर्सरी जाकर हरसिंगार का पौधा खरीदना है।
- इसके बाद मार्केट में जाएं और वहां से गमला खरीद लें। ध्यान रहे गमले का साइज बड़ा होना चाहिए।
- अब इस गमले में मिट्टी डाल दें। अगर पॉसिबल हो तो आप इसमें जैविक खाद भी डाल सकते हैं। अब दोनों को मिक्स कर लें।
- अब गमले में हरसिंगार के पौधे को रोप दें और इसमें एक मग पानी डाल दें।
- इस तरह आपके गमले में पौधा लगकर तैयार हो चुका है।
- अब आपको इस गमले को उठाकर ऐसी जगह रखना है, जहां कम-से-कम 5 से 6 घंटे धूप मिलती हो।
- आप इसे घर की बालकनी, छत या फिर किचन के रूफ पर रख सकते हैं।
ऐसे करें केयर
वैसे तो अमूमन हर पेड़ पौधे को हरा भरा रखने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में जरूरी होता है, लेकिन हरसिंगार के पौधे में आपको तभी पानी डालना है जब इसकी मिट्टी की ऊपरी परत सूखने लगे। गर्मियों में हर दूसरे दिन पानी आप डाल सकते हैं, लेकिन सर्दियों में सप्ताह भर भी पानी नहीं डालने से चलेगा। हालांकि, एक सप्ताह में एक बार पानी अवश्य डालें, वरना हरसिंगार का पौधा सूख जाएगा। इसके अलावा, आपको महीने में एक बार गोबर की खाद डालनी है। साथ ही यदि पौधे में कीट लग रहा है, तो नीम का तेल छिड़कें। ऐसे में हरसिंगार के फूलों से आपका गमला लद जाएगा। आप इसे पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।