Sat, Dec 27, 2025

गार्डनिंग के शौकीन घर पर ऐसे गमले में लगाएं कीवी का पौधा, मिलेगा स्वादिष्ट फल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
आज हम आपको कीवी का पौधा गमले में उगाने के आसान से उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर को हरा भरा और परिवार को स्वास्थ्य और सुखी बना सकते हैं।
गार्डनिंग के शौकीन घर पर ऐसे गमले में लगाएं कीवी का पौधा, मिलेगा स्वादिष्ट फल

Gardning Tips : लोगों को गार्डनिंग करने का काफी ज्यादा शौक होता है। ऐसे में यदि कवि गमले में उगाने की मर्जी हो, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। महंगाई को देखते हुए घर पर कीवी का पौधा लगाना आपकी जेब ढीले होने से बचा सकता है।

कीवी खाने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलता है। यह फल सालों भर खाया जा सकता है, जिससे स्वास्थ्य सही रहता है और शरीर में मजबूती मिलती रहती है।

गार्डनिंग टिप्स (Gardening Tips)

अमूमन गांव में खेती बड़ी अच्छे से हो जाती है, लेकिन शहरों में जगह की कमी के कारण गार्डनिंग कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसके शौकीन लोग हर नहीं मानते बल्कि अपने घर पर ही गमले में छोटे-छोटे पौधे लगाकर अपने घर की सजावट को बढ़ाते हैं। कुछ लोग फूलों के पौधे गमले में लगाते हैं, तो कुछ लोग फल गमले में उगते हैं। आज हम आपको कीवी का पौधा गमले में उगाने के आसान से उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर को हरा भरा और परिवार को स्वास्थ्य और सुखी बना सकते हैं।

ऐसे लगाएं कीवी (Kiwi Benefits)

  • सबसे पहले आपको 12 इंच डायमीटर वाला बड़ा गमला नर्सरी से खरीद कर लाना है।
  • ध्यान रहे गमला खरीदते इसकी गहराई देखनी है।
  • आप जिस गमले में कीवी उगाने वाले हैं, उसके नीचे छेद होना चाहिए। जिससे उसमें का पानी बाहर निकल सके।
  • इसके बाद आपको नर्सरी से ही कीवी की बीज खरीद कर लानी है, जिसे आप गमले में उगाएंगे।
  • गमले में अम्लीय मिट्टी डालनी है, इसके लिए आप इस मिट्टी में पीठ मास मल मिला सकते हैं।
  • इसके बाद गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर धूप ऐसी मात्रा में लगे कि पौधे को ज्यादा नुकसान ना हो।
  • जरूर से ज्यादा धूप लगने से पौधा खराब हो सकता है। इसलिए अत्यधिक गर्मी से इस पौधे को बचाना है।
  • कीवी के पौधे की केयर करना बहुत जरूरी है। इसलिए रोजाना इसमें पानी डालें।
  • ध्यान रहे गमले में जल जमाव नहीं होना चाहिए। अन्यथा, यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • करीब 2 से 3 साल इसकी केयर करने के बाद आपको कीवी का फल घर बैठे खाने को मिलेगा।