Gautam Adani Lifestyle And Property: भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की गिनती दुनिया भर के रईसों में की जाती है। वह एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन में से एक है और हमेशा ही अपने बिजनेस के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं।
जब से राहुल गांधी को पीएम मोदी मानहानि मामले में दोषी करार दिया गया है। तब से अडानी की जमकर चर्चा की जा रही है और हर बात में उनका नाम सामने आ रहा है। इन सब के बीच आज हम आपको बिजनेस मैन की लग्जरी लाइफस्टाइल से रूबरू करवाते हैं और बताते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी महंगी चीज है और उन्हें किन बातों का शौक है।
ऐसी है Gautam Adani Lifestyle
24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे गौतम अडानी का कारोबार आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैला हुआ है। उनकी कंपनी कोयला, पावर, लॉजिस्टिक, एग्रो प्रोडक्ट, रियल एस्टेट से लेकर और ऑयल जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है। इन सारे बिजनेस से वह साल भर में करोड़ों रुपए का कारोबार करते हैं।
View this post on Instagram
गौतम अडानी का 400 करोड़ का घर
पिछले कुछ सालों में गौतम अडानी की किस्मत तेजी से बदली है। वह जन्म से अमीर नहीं थे लेकिन अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़ने के बाद वह अहमदाबाद से मुंबई पहुंच और अपने करियर की शुरुआत हीरे की दलाली से की। धीरे-धीरे उन्हें सफलता हासिल हुई और वह करोड़पति बन गए।
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गौतम 400 करोड़ रुपए की कीमत के घर में रहते हैं जो लगभग 3.4 एकड़ में फैला हुआ है। इस आलीशान घर में हर लग्जरी चीज मौजूद है जो किसी को भी हैरान कर सकती है।
प्राइवेट जेट
अरबपतियों की चर्चा निकले और प्राइवेट जेट की चर्चा ना हो यह भला कैसे हो सकता है। गौतम अडानी भी इस मामले में पीछे नहीं है और उनके पास कुल 3 प्राइवेट जेट है और वह अपने बिजनेस डील के लिए इन्हीं से सफर करते हुए नजर आते हैं।
उनके जेट कलेक्शन में एक हॉकर, एक बीच क्राफ्ट और एक बॉम्बाडियर शामिल है। यह सभी जेट अंदर से लग्जरी सुविधाओं से लैस है और इनमें पूरा आलीशान बंगला बसा हुआ है।
साल 2005 में उन्होंने बीच क्राफ्ट और साल 2008 में हॉकर खरीदा था। अलावा उनके पास तीन हेलीकॉप्टर भी है। जिसमें एक ट्विन इंजन, 15 सीटर और अगस्ता वेस्टलैंड AW 139 शामिल है। इन सभी की कीमत करोड़ों रुपए है।
अडानी का कार कलेक्शन
बता दें कि 1977 में गौतम ने अपना पहला स्कूटर खरीदा था जिससे वह अहमदाबाद की छोटी गलियों से गुजरा करते थे। लेकिन आज उनके पास 3 करोड़ से लगाकर 5 करोड़ तक की फेरारी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज समेत कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन शामिल है।
बीएमडब्ल्यू सीरीज की गाड़ियों का इस्तेमाल को सबसे ज्यादा करते हैं और उन्हें अक्सर ही इसी में आते जाते हुए देखा जाता है। यह लग्जरी कार 1 से 3 करोड़ रुपए में मिलती है जिसमें अडानी सफर किया करते हैं।
गुजरात में है पैतृक घर
उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में अडानी का पैतृक घर मौजूद है। यहां पर उनके भाई दिनेश अपने परिवार के साथ रहते हैं उनका मकसद है कि इस घर की देखभाल अच्छे से हो सके इसलिए उन्होंने अपने भाई को इसकी जिम्मेदारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घर पूरी तरह से सागौन से बना हुआ है और इसमें लगी सारी जालियां बिना वेल्डिंग के फिट की गई है। सालों से उनका परिवार यहां पर रह रहा है।
रमी खेलने का है शौक
इतने बड़े बिजनेस टाइकून होने के बावजूद भी गौतम अपने परिवार को समय देना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ सप्ताह में तीन-चार बार रमी जरूर खेलते हैं। हालांकि, जीत हमेशा उनकी पत्नी की ही होती है। खैर उन्हें हार जीत से मतलब नहीं है वह सिर्फ और सिर्फ अपने जीवन साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं।
बता दें कि बिजनेसमैन की पत्नी प्रीति अडानी एक डेंटिस्ट है और उन्होंने डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन किया हुआ है। इसी के साथ वह अडानी ग्रुप की चेयर पर्सन हैं और सीएसआर विंग का काम संभालती हैं।
गुजराती खाना है पसंद
गौतम प्योर वेजीटेरियन है और उन्हें गुजराती खाना बहुत ज्यादा पसंद है। वो कहीं की यात्रा पर जाते हैं तो वहां का लोकल फूड जरूर ट्राई करते हैं क्योंकि उन्हें अलग-अलग स्वाद चखने का शौक है।
उन्हें घूमने फिरने का भी शौक है और अगर उनकी पसंदीदा जगहों की बात करें तो खूबसूरत नजारे उन्हें अपनी और आकर्षित करते हैं, यही वजह है कि स्विट्जरलैंड उनकी पसंदीदा जगह में से एक है।
धीरूभाई अंबानी हैं आदर्श
गौतम खुद इतने बड़े बिजनेसमैन हैं, इसके बावजूद भी वो रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को अपना आइडल मानते हैं। वह अक्सर उनके बारे में पढ़ते रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा सीखने का प्रयास करते हैं।