अगर आपने अपने घर या खेत में अमरूद का पेड़ (Guava Tree) लगाया है और इस वक्त उस पर खूब सारे फूल आ चुके हैं, तो ये आपके लिए बेहद सुनहरा मौका है। क्योंकि बरसात आने से पहले की गई थोड़ी-सी मेहनत आपको भारी भरकम फलों की फसल दिला सकती है।
अमरूद के पेड़ पर फूल आने के बाद की देखभाल सीधे फल उत्पादन को प्रभावित करती है। अगर आप कुछ जरूरी बागवानी टिप्स अपनाएं, तो आपका पेड़ फलों से लद सकता है। जानिए वो 3 आसान लेकिन असरदार काम जो आपको मानसून से पहले ज़रूर करने चाहिए।

बरसात से पहले अमरूद के पेड़ पर करें ये जरूरी देखभाल
1. समय पर कटिंग-प्रूनिंग है बेहद जरूरी
जब अमरूद के पेड़ पर फूल आ चुके होते हैं, तब आपको पेड़ के सूखे, कमजोर और अंदर की ओर बढ़ने वाली टहनियों को तुरंत काट देना चाहिए। इससे फूलों को ज़रूरी पोषण मिलेगा और हवादारी बनी रहेगी, जिससे फल बनने की प्रक्रिया बेहतर होगी। प्रूनिंग से फूल झड़ने का खतरा भी कम होता है, और पेड़ की ग्रोथ एकसमान होती है। ये काम बारिश से पहले करें ताकि बाद में पेड़ पर फंगस या बीमारी न लगे।
2. जैविक खाद और पोषक तत्वों की कमी न होने दें
फूल आने के बाद अमरूद के पेड़ को अच्छी गुणवत्ता वाली खाद की ज़रूरत होती है। बरसात से पहले आप पेड़ के चारों ओर गोबर की सड़ी खाद, नीम की खली या वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं। इसके अलावा सुपर फास्फेट और पोटाश जैसे तत्व फल बनने में मदद करते हैं। खाद डालने के बाद मिट्टी को थोड़ा खोदकर, पानी दें ताकि पोषक तत्व पेड़ की जड़ों तक पहुंचें और फूल से फल में बदलने की प्रक्रिया तेज़ हो जाए।
3. कीट व फंगस से बचाव के लिए छिड़काव करें
मानसून से पहले की नमी का माहौल अक्सर कीट और फंगस को बढ़ावा देता है। अमरूद के फूलों पर ये कीट सबसे पहले हमला करते हैं, जिससे फूल झड़ने लगते हैं और फल लगना रुक जाता है। इससे बचाव के लिए नीम तेल या ट्राइकोडर्मा जैसे जैविक कीटनाशकों का छिड़काव करें। अगर संक्रमण ज्यादा है तो कार्बेन्डाजिम या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड जैसे हल्के फफूंदनाशक प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन हमेशा मात्रा का ध्यान रखें और छांव वाले समय में छिड़काव करें।