MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Guru Purnima 2025 Wishes ये 10 प्यारे मैसेज बना देंगे गुरु का दिन खास, करें सोशल मीडिया पर शेयर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
गुरु पूर्णिमा 2025 शुभकामना संदेश: गुरु का आशीर्वाद जीवन में अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इस गुरु पूर्णिमा पर अपने जीवन के पथ-प्रदर्शक को भेजें कुछ खास शब्द, जो उनके त्याग और योगदान को सच्चा सम्मान दें। पढ़ें सबसे सुंदर, भावनात्मक और प्रभावशाली संदेश और स्टेटस।
Guru Purnima 2025 Wishes ये 10 प्यारे मैसेज बना देंगे गुरु का दिन खास, करें सोशल मीडिया पर शेयर

हर साल की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा (Guru purnima 2025) का पर्व श्रद्धा और आभार के साथ मनाया जाएगा। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि एक ऐसा अवसर है जब हम अपने उन गुरुओं को नमन करते हैं जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा होता। चाहे वो स्कूल के शिक्षक हों, जीवन के कोई मेंटर, माता-पिता या फिर अध्यात्मिक गुरु हर किसी का योगदान अविस्मरणीय होता है।

गुरु पूर्णिमा 2025 में अपने जीवन के पथ-प्रदर्शकों को भेजिए वो शब्द जो सीधे दिल तक पहुंचें। खासकर आज के दौर में, जब रिश्तों में शब्दों की कमी महसूस होती है, ऐसे में ये शुभकामना संदेश आपके और आपके गुरु के बीच के रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा 2025 कब है और इसका महत्व क्या है?

गुरु पूर्णिमा 2025 इस बार 10 जुलाई को मनाई जाएगी। यह दिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा को आता है और इसे महर्षि वेदव्यास जी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। वेदव्यास ने चारों वेदों की रचना की थी और यही कारण है कि उन्हें आदि गुरु कहा गया।

इस दिन लोग अपने अध्यापक, गुरु या जीवन में मार्गदर्शन करने वाले लोगों को आदर-सत्कार और सम्मान देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, “गुरु बिन ज्ञान नहीं” और यही कारण है कि गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है।

इन संदेशों से करें अपने गुरुओं का आभार व्यक्त

गुरु पूर्णिमा पर केवल ‘हैप्पी गुरु पूर्णिमा’ कहना काफी नहीं होता। अगर आप अपने शिक्षक या मार्गदर्शक को वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं, तो उनके लिए एक भावनात्मक और अर्थपूर्ण संदेश भेजें।

1. “गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।”

2. “आपकी डांट में जो मिठास है, वो दुनिया की किसी तारीफ में नहीं। आप जैसे गुरु का होना, मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”

3. “आपने जो जीवन का अर्थ सिखाया, वो किताबें नहीं सिखा पाईं। गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आपको शत-शत नमन।”

गुरु पूर्णिमा पर शेयर करने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस

अब जब सोशल मीडिया का जमाना है, तो लोग अपने गुरुओं को स्टेटस और पोस्ट के जरिए भी सम्मान देते हैं। यहां कुछ शानदार Guru Purnima Status हैं जो दिल छू जाएंगे।

“गुरु वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों को रोशनी देता है। आपको नमन है मेरे गुरु!”

“गुरु है ज्ञान की खान, गुरु करे अज्ञान का नाश। गुरु की महिमा अपार, गुरु है साक्षात परमात्मा का रूप।”

“आपके दिए हुए ज्ञान की लौ जीवन भर मेरा मार्ग रोशन करती रहे – यही मेरी प्रार्थना है।”

गुरु के बिना अधूरी है जीवन की यात्रा

गुरु सिर्फ शिक्षा नहीं देते, वे जीवन के हर मोड़ पर हमारी सोच, दिशा और आत्मबल को आकार देते हैं। चाहे करियर की उलझनें हों या निजी जीवन की परेशानियां, गुरु का मार्गदर्शन संजीवनी का काम करता है।

आध्यात्मिक गुरुओं की भूमिका और गुरु पूर्णिमा

भारत में आध्यात्मिक परंपरा का इतिहास बहुत समृद्ध है। संत कबीर, स्वामी विवेकानंद, श्री श्री रविशंकर, सद्गुरु, ओशो जैसे कई आध्यात्मिक गुरुओं ने समाज को जागरूक किया है। गुरु पूर्णिमा के दिन इनके अनुयायी ध्यान, सत्संग और सेवा के जरिए अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

गुरु पूर्णिमा 2025 पर करें यह कार्य

इस गुरु पूर्णिमा को केवल सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित न रखें। अगर हो सके तो अपने गुरु को मिलकर प्रणाम करें, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें, कोई धार्मिक या सेवा कार्य करें, किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई में मदद करें यही सच्चा ‘गुरु दक्षिणा’ है।