Hair Care Tips : आजकल गलत खान-पान के कारण सफेद बाल होना एक आम समस्या बन चुकी है। कम उम्र से ही लोग अपने बालों को कलर करवाने लगते हैं, जिस कारण नेचुरल कालापन खत्म हो जाता है। इस कारण उनके बाल सफेद होने लगते हैं। यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा रामबाण इलाज बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में बालों का नेचुरल कलर वापस लौट जाएगा।
आप घर पर ही इस हेयर ऑयल को लगाकर नेचुरल कलर को वापस ला सकते हैं। इसे घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है, जिससे विटामिन B12, आयरन, जिंक और प्रोटीन मिलेगा।
सामग्री
इसके लिए आपको 1 कप कलौंजी, 2 कप सरसों का तेल और पानी लेना है।
ऐसे करें तैयार
- कांच के बर्तन में 1 कप कलौंजी को रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें।
- अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें।
- फिर लोहे की कढ़ाई में इस पेस्ट को सरसों का 2 कप डालकर पका लिजिए।
- जब वह पककर आधा हो जाए, तब गैस की फ्लेम को बंद कर दें।
- फिर इसे ठंडा होने दें।
- अब इस कपड़े में डालकर अच्छी तरह से छान लें।
- इस तेल को कांच की सीसी में भरकर रख लें।
- अब आप इस तेल का इस्तेमाल बालों को नेचरली काला करने के लिए कर सकती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे शैंपू करने से एक दिन पहले रात में लगा सकते हैं। इस तेल को जड़ों और स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें, ताकि तेल बालों की जड़ों में जाकर इसे मजबूती प्रदान करें। अगली सुबह इसे शैंपू से इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में कई बार कर सकते हैं। इसे हर कोई लगा सकते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)