Hair Care Tips : बदलते खान पान और दिनचर्या की वजह से सबसे ज्यादा असर लोगों को अपने बालों और त्वचा में देखने को मिलता है। इसके लिए आजकल काफी ज्यादा लोग परेशान बने रहते हैं। सबसे ज्यादा लड़कियों में इसकी समस्या देखने को मिल रही है। बालों की समस्या से परेशान होकर लड़कियां बाजारों में मिलने वाले केमिकल युक्त और महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगी है। लेकिन ये प्रोडक्ट्स उनके बालों को ठीक तो नहीं करते बल्कि और समस्या खड़ी कर देते हैं। लेकिन लोग फिर भी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग से प्रभावित होकर उसका इस्तेमाल करने लगते हैं।
इसके लिए हजारों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। जिसकी वजह से वह अक्सर परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और हमेशा बालों को लेकर परेशान रहते हैं और अब तक कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे रामबाण पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों की हर समस्या को चुटकियों में दूर कर देंगे। साथ ही बाल उसके इस्तेमाल से लंबे, काले, घने और मजबूत हो जाते हैं। चलिए जानते हैं उसके बारे में –
पुदीने के पत्ते है बालों के लिए फायदेमंद
हम बात कर रहे हैं पुदीने के पत्ते की। जी हां, पुदीना हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ उसके झड़ने को रोकने और उसे मजबूत करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। ये बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ उसे मजबूत रखने के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित होता है। इसमें कई मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों में पोषण पहुंचते हैं। अगर आपके बाल रूखे बेजान हो चुके हैं और तेजी से झड़ते लग गए हैं तो इसका इस्तेमाल कर के आप सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
ऐसी करें पुदीने के पत्तों का बालों के लिए इस्तेमाल
पुदीने की पत्तियों का पेस्ट
पुदीने की पत्तियों को पीस कर आप उसका एक पेस्ट बना कर तैयार कर रहे हैं। उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में हेयर पैक की तरह इस्तेमाल करें। ये आपके स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने के साथ ही बालों के झड़ने और रूखे पन को काम करने में मदद करेगा वहीं बालों की ग्रोथ भी ददोगुना कर देगा। आप इस पेस्ट में दही मिला कर भी लगा सकते हैं। ये आपके बालों की रुसी को भी खत्म करने में मदद करेंगे।
पुदीने की पत्तियों का रस
पुदीने की पत्तियों में शक्तिशाली रोगाणुरोधी और एंटिफंगल गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प से जुड़ी तमाम समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की जू को भी खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको पेस्ट में नींबू का रस मिलकर बालों में लगा सकते हैं। या फिर आप पुदीने की पतियों को पीस कर उसका रस निकाल कर उसमें नींबू मिला कर अपने बालों में स्प्रे कर सकते हैं। ये बालों की ग्रोथ भी तेज करेगा और उसे घना करने में मदद करेगा।
ऐसे करें पुदीने की पत्तियों का बालों में इस्तेमाल
पुदीने की पत्तियों को खीरे में पीसकर इसका एक पेस्ट तैयार कर उसे भी आप हेयर मास्क की तरह अपने बालों में लगा सकते हैं या आपके बालों को नेचुरल सिल्की करने में मदद करेगा। इसके अलावा आपको देने की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी और नारियल के तेल में मिलकर भी लगा सकते हैं। यह बालों को मुलायम और मजबूत करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी की जगह आप शहर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मास्क आप हफ्ते में एक बार अपने बालों में लगे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। आपको दवाओं का सेवन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।