होली (Holi 2025) का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग रंग बिरंगे रंगों से खेलते हैं, एक दूसरे को रंग लगाते हैं. साल 2025 में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जा रहा है. होली को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह रहता है, जिसके चलते लोगों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लोग होली को सेलिब्रेट करने के लिए तरह तरह की इवेंट्स में पार्टिसिपेट करते हैं, कोई ऑफ़िस के इवेंट में, कोई कॉलेज के इवेंट में, तो कोई सोसाइटी के इवेंट में पार्टिसिपेट करता है.
लेकिन जैसे ही होली का त्योहार नज़दीक आता है लोगों को अपने बालों और त्वचा की चिंता होने लगती है. अक्सर लोग अपनी त्वचा का तो ध्यान रख लेते हैं लेकिन बालों को कहीं न कहीं नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन जिस तरह से त्वचा का ध्यान रखना ज़रूरी है उसी तरह से होली के त्योहार में बालों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बताएंगे कि आप किस तरह से अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं जैसे की होली के रंगों की वजह से बालों में किसी भी प्रकार का कोई नुक़सान न हो.

घर पर बनाएं तेल
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल बहुत ज़रूरी होता है, अगर आप अपने बालों और स्किन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको होली के लिए घर पर ही तेल तैयार कर लेना चाहिए. घर पर तेल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल, नारियल का तेल और लॉन्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी चीज़ों को अच्छे से पकाकर तेल तैयार कर लें. इसके बाद बालों को वॉश करने से पहले इस तेल से अच्छे से मसाज करें. इस तेल को लगाने से सकल मज़बूत रहेगी, बालों में लगाने वाला होली का रंग भी आसानी से निकल जाएगा.
हेल्दी हेयर मास्क बनाएं
इसके अलावा अगर आपको बालों को लेकर चिंता सता रही है, तो आप बालों के लिए हेल्दी मास्क भी तैयार कर सकते हैं, इस मॉस्क को आप होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद भी लगा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि घर पर बनाया गया हेयर मास्क ज़्यादा अच्छा रहेगा. इसे हफ़्ते में एक बार ज़रूर अप्लाई करें. होली खेलने के बाद आप साफ़ पानी से बालों को धो लें, फिर इस हेयर मॉस्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगायें.
बालों को ढककर रखें
इसके अलावा अगर आप इस बार होली खेलने का विचार नहीं कर रही है, लेकिन आपको डर है कि अगर आप घर से बाहर निकली और आप की बालों पर होली का रंग लग जाएगा, तो ऐसे में आप बालों को ढककर ही घर से बाहर निकले. ऐसा करने से ही होली का रंग बालों तक नहीं पहुँचेगा, अगर थोड़ा बहुत पहुँच भी जाए तो आसानी से निकल सकेगा. कुछ इस तरह से छोटी छोटी टिप्स को अपनाकर आप बालों पर सुरक्षित रख सकते हैं.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।