MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सिर्फ 1% लोग जानते हैं Hair Growth का ये छुपा राज़, घर पर बने मास्क से झड़ते बाल होंगे घने और लम्बे

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Hair Growth: बालों की झड़ने और टूटने की समस्या आजकल आम हो चुकी है। खासकर महिलाएं पतले और कमजोर बालों से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। अगर आप भी हेयर फॉल और डैंड्रफ से परेशान हैं, तो मेथी-कलौंजी से बना घरेलू हेयर मास्क आपके लिए प्राकृतिक और सुरक्षित समाधान साबित हो सकता है।
सिर्फ 1% लोग जानते हैं Hair Growth का ये छुपा राज़, घर पर बने मास्क से झड़ते बाल होंगे घने और लम्बे

बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन प्रदूषण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और खराब लाइफस्टाइल की वजह से आजकल ज्यादातर लोग हेयर फॉल, डैंड्रफ और पतले बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। बाजार में मौजूद महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स लंबे समय तक असरदार साबित नहीं होते, बल्कि कभी-कभी नुकसान भी पहुंचा देते हैं।

ऐसे में घरेलू नुस्खे फिर से ट्रेंड में आ गए हैं। दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल की जा रही मेथी और कलौंजी न सिर्फ बालों को मजबूत बनाती हैं, बल्कि बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें घना और चमकदार भी बनाती हैं। खास बात यह है कि मेथी-कलौंजी का हेयर मास्क बनाना आसान है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।

मेथी-कलौंजी हेयर मास्क क्यों है खास?

1. मेथी

मेथी में प्रोटीन, आयरन और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद निकोटिनिक एसिड हेयर फॉल को रोकने और नए बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। नियमित रूप से मेथी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ भी कम होता है और बाल शाइनी दिखते हैं।

2. कलौंजी

कलौंजी यानी ब्लैक सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स और आवश्यक फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्कैल्प की नमी बनाए रखते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं। यह बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है और समय से पहले सफेद होने की समस्या को भी कम करता है। यही वजह है कि कलौंजी को नैचुरल हेयर टॉनिक कहा जाता है।

3. मेथी-कलौंजी मास्क बनाने और लगाने का तरीका

इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी दाना और 2 चम्मच कलौंजी को रातभर पानी में भिगो दें। अगली सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें 2-3 चम्मच नारियल या ऑलिव ऑयल मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30-40 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के शैम्पू से धो लें। हफ्ते में दो बार यह मास्क लगाने से बाल घने और मजबूत होने लगते हैं।

घरेलू नुस्खों से पाएं घने और खूबसूरत बाल

विशेषज्ञ भी मानते हैं कि नेचुरल इंग्रेडिएंट्स बालों के लिए हमेशा सुरक्षित और असरदार रहते हैं। मेथी और कलौंजी जैसे पारंपरिक उपायों से न केवल हेयर ग्रोथ बढ़ती है, बल्कि हेयर क्वालिटी भी बेहतर होती है। ये दोनों सामग्री आसानी से घर में उपलब्ध हो जाती हैं और बालों की हर समस्या का प्राकृतिक समाधान देती हैं।

अगर आप केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं और चाहते हैं कि आपके बाल दोबारा घने और शाइनी हो जाएं, तो मेथी-कलौंजी का हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इसे अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें और फर्क खुद महसूस करें।