Wedding Season Tips : शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान कई तरह के फंक्शन्स ऑर्गनाईज किए जाते हैं। मेहंदी और हल्दी के खास फंक्शन्स होते हैं। जिनकी अलग ही रौनक होती है। शादी वाला परिवार पूरी कोशिश करता है कि वे इन फंक्शन्स की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़े लेकिन आप कितनी भी साज-सजावट कर लो, आखिर में मेहमान कुछ न कुछ गड़बड़ी निकाल ही लेते हैं।
ऐसे में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर पर ही हल्दी और मेहंदी के फंक्शन्स को खास बना सकते हैं। इन चीजों की मदद से आपका काम भी कम बजट में हो जाएगा और मेहमान भी आपके फंक्शन्स की तारीफ करेंगे।
इन चीजों से मेहंदी और हल्दी के फंक्शन को बनाएं खास
सजावट लाएगी रौनक
किसी भी फंक्शन में रौनक, सजावट और लोगों से आती हैं। इसलिए सजावट में कोई कमी न छोड़े। घर पर अगर छोटा सा फंक्शन भी आयोजित कर रहे हैं तो उसकी सजावट टॉप क्लास रखें। आप सजावट के लिए फूलों और दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ फन एक्टिविटीज से करें एंजॉय
फंक्शन को मजेदार बनाने के लिए आप कुछ फन एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं। ये सारी एक्टिविटीज रीति-रिवाजों के बाद प्लान करें। जिससे मेहमानों का भी मन लगा रहें, आप फन एक्टिविटीज में कुछ गेम्स, पजल्स या डांस रख सकते हैं।
डांस बनाएगा माहौल
किसी भी फंक्शन में मजा डांस करने के बाद ही आता हैं। अगर आप मेहंदी और हल्दी का फंक्शन ऑर्गनाइज कर रहे हैं तो फंक्शन में ढोल की व्यवस्था पूरी रखें। आप चाहें तो डांस के लिए कुछ स्पेशल गानों को सेलेक्ट कर सकते हैं।
सेल्फी पॉइंट फॉर मेमोरीज़
किसी भी फंक्शन की मेमोरीज़ को जब तक कैप्चर न किया जाए, तब तक मजा नहीं आता हैं। आप मेमोरीज कैप्चर करने के लिए फंक्शन्स में एक सेल्फी पॉइंट बना सकते हैं। वैसे भी सेल्फी आज के दौर का ट्रेंड हैं। यही सब चीजें तो मेहमानों के लिए एक फंक्शन को यादगार बनाती हैं।