MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Glow के लिए भुनी हल्दी अच्छी है? सच सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Written by:Bhawna Choubey
Published:
भुनी हल्दी चेहरे की रंगत और स्किन ग्लो बढ़ाने में कितनी फायदेमंद है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड को लेकर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखी है। जानें, क्या सच में भुनी हल्दी लगाने से त्वचा चमकने लगती है या यह सिर्फ एक मिथक है।
Glow के लिए भुनी हल्दी अच्छी है? सच सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

सुंदर और चमकती त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोग कभी घरेलू नुस्खे आज़माते हैं तो कभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, भुनी हल्दी से चेहरे पर निखार।

कहा जा रहा है कि हल्दी को हल्की आंच पर भूनकर लगाने से स्किन पर अद्भुत ग्लो आता है और पिंपल्स भी कम होते हैं। कई वीडियो और पोस्ट्स में लोग दावा कर रहे हैं कि यह उपाय स्किन को तुरंत ब्राइट बना देता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई भुनी हल्दी से चेहरे पर फर्क पड़ता है या यह सिर्फ इंटरनेट का बनाया हुआ हाइप है?

भुनी हल्दी और स्किन ग्लो

1. हल्दी का पारंपरिक महत्व और स्किन पर असर

हल्दी का इस्तेमाल आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में सदियों से किया जाता रहा है। इसमें करक्यूमिन (Curcumin) नामक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की समस्याओं जैसे पिंपल्स, एक्ने और स्किन इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं। पारंपरिक रूप से हल्दी को फेस पैक और स्क्रब में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार हल्दी को भूनने से इसके कुछ गुण प्रभावित हो सकते हैं। करक्यूमिन गर्मी में अपनी ताकत खो सकता है, जिससे उसका असर कम हो जाता है।

2. क्या भुनी हल्दी सच में चेहरे पर ग्लो लाती है?

ब्यूटी और स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि हल्दी के फायदे स्किन के लिए साबित हैं, लेकिन “भुनी हल्दी” को लेकर वैज्ञानिक तौर पर कोई ठोस प्रमाण नहीं है। हल्दी को भूनने से उसकी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज घट सकती हैं, जिससे स्किन को ज्यादा फायदा नहीं मिलता।

कई लोग इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हैं क्योंकि भुनी हल्दी का टेक्सचर थोड़ा ग्रेनी (दानेदार) हो जाता है, जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इससे स्किन थोड़ी ब्राइट दिख सकती है, लेकिन यह असर स्थायी नहीं होता।

ऐसे करें हल्दी का सही इस्तेमाल

स्किन स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि चेहरे पर सीधे भुनी हल्दी लगाने की बजाय आप हल्दी को दूध, दही, बेसन या एलोवेरा जेल में मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। यह त्वचा पर ज्यादा असरदार साबित होता है।

भुनी हल्दी को लगाने से पहले पैच टेस्ट करना ज़रूरी है, क्योंकि यह हर किसी की स्किन टाइप पर सूट नहीं करती। अगर स्किन पर जलन या रैशेज हों तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।

इसके अलावा, सिर्फ घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहना सही नहीं है। अगर आपकी स्किन पर लगातार पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स या कोई अन्य समस्या बनी रहती है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना सबसे बेहतर विकल्प है।