MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

करियर में हैं सेट, फिर भी रिश्तेदार बना रहे शादी का दबाव? जानिए स्मार्ट तरीके से कैसे दें जवाब

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर आप करियर में सफल हैं लेकिन घरवालों और रिश्तेदारों की शादी को लेकर टोकाटाकी से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जानिए कैसे प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करते हुए रिश्तेदारों के शादी के दबाव को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
करियर में हैं सेट, फिर भी रिश्तेदार बना रहे शादी का दबाव? जानिए स्मार्ट तरीके से कैसे दें जवाब

आपने पढ़ाई पूरी की, अच्छी नौकरी पाई और अब प्रोफेशनल लाइफ में भी पूरी तरह सेट हैं। लेकिन घर आते ही एक ही सवाल सुनने को मिलता है, “अब शादी कब करोगे?” ये सवाल धीरे-धीरे सिर दर्द बनने लगता है, खासकर तब जब आप खुद अभी तैयार नहीं हैं।

रिश्तेदारों की ये जिज्ञासा और शादी का सामाजिक दबाव अक्सर मानसिक तनाव की वजह बन सकता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी पर्सनल चॉइस और लाइफस्टाइल को नजरअंदाज करें। कुछ स्मार्ट तरीकों से आप शादी की टोकाटाकी को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

समझें कि सवाल क्यों पूछे जाते हैं

अक्सर रिश्तेदारों के सवाल प्यार से होते हैं, लेकिन बार-बार वही पूछना खीझ पैदा कर सकता है। असल में, हमारे समाज में एक उम्र के बाद शादी को अनिवार्य मान लिया जाता है। लेकिन अब समय बदल गया है और करियर की प्राथमिकता आम हो गई है।

जवाब देने का तरीका स्मार्ट रखें

हर बार गुस्से से जवाब देना रिश्तों में दरार ला सकता है। कोशिश करें कि विनम्र लेकिन आत्मविश्वास भरे जवाब दें जैसे, फिलहाल करियर पर फोकस है, सही समय आने पर जरूर सोचा जाएगा। इससे सामने वाला भी समझने की कोशिश करेगा।

अपनी प्राथमिकताएं साफ रखें

आपको क्या चाहिए शादी, फ्रीडम या करियर में ग्रोथ? यह तय करना आपके हाथ में है। जब आप खुद क्लियर रहेंगे, तो दूसरों को जवाब देना आसान होगा। साथ ही, फैमिली मीटिंग्स में बात को मोड़कर दूसरी सकारात्मक बातों पर ध्यान देना भी एक अच्छी रणनीति हो सकती है।