श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली हरियाली तीज का हिंदू संस्कृति में बेहद खास महत्व है। यह दिन सुहागिनों के लिए बहुत पावन माना जाता है। महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं, झूले झूलती हैं, और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं ताकि वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे।
लेकिन पूजा और व्रत के साथ-साथ एक और चीज है जो हरियाली तीज को और भी फलदायी बना सकती है, वो है दान। धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से पुण्य तो मिलता ही है, साथ ही घर में लक्ष्मी का वास भी होता है। आइए जानते हैं कि हरियाली तीज 2025 पर किन चीजों का दान करने से मिल सकती है शिव-पार्वती की कृपा।
हरियाली तीज पर कौन-कौन सी चीजें करें दान?
सिंदूर, चूड़ियां और सोलह श्रृंगार का सामान
हरियाली तीज पर सुहागिन स्त्रियों को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, आलता और सोलह श्रृंगार की वस्तुएं दान करनी चाहिए। यह दान विवाहित जीवन को मजबूत करता है और सौभाग्य की वृद्धि करता है। इससे मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्य का वरदान देती हैं।
हरा वस्त्र और फल-सब्जियां
हरियाली तीज नाम से ही साफ है कि यह हरियाली और प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व है। ऐसे में इस दिन हरे रंग के कपड़े, फल और हरी सब्जियों का दान करना भी बेहद शुभ होता है। यह दान जीवन में स्थिरता, स्वास्थ्य और समृद्धि लाता है।
जल और तांबे के बर्तन का दान
गर्मी के मौसम में जल दान को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। तीज के दिन अगर आप तांबे के लोटे या पानी की बोतल, मटके आदि का दान करते हैं, तो इससे पितरों की तृप्ति होती है और आपकी वंशवृद्धि व परिवार कल्याण होता है।





