वर्कआउट करने में आता है आलस, इन फन एक्टिविटीज के जरिए करें वेटलॉस

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। वेटलॉस करना है या फिर फिट रहना है तो उसकी पहली शर्त है वर्क आउट करना, रोज सुबह उठ कर एक ऐसी नियमित दिनचर्या का पालन करना जरूरी है जो आपके वेटलॉस रूटिन को मेंटेन रखे. कुछ लोग इस रूटिन को पूरे डिसिप्लीन के साथ फॉलो करते हैं, पर कुछ ऐसे भी होते हैं जो वजन तो घटाना चाहते हैं लेकिन वर्कआउट करने में आलस करते हैं, वेटलॉस के ऐसे ख्वाहिशमंद कुछ फन एक्टिविटीज के जरिए अपनी कोशिश जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़े…रात की ये खराब आदतें आपकी फिटनेस पर पड़ सकती हैं भारी, जल्द करें तौबा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”