बाल को रंग तो दो लेकिन सावधानी रखना भी जरूरी है भैया इसका बार-बार यूज़ करने से प्रॉब्लम हो सकती है कुछ एक्सपर्ट्स ने बताया कि इसके पीछे कई सारे कारण छिपे हैं अगर सही तरीके से नहीं लगाया गया तो दिक्कत हो सकती है।
बालों को मेहंदी लगाना तो हर भारतीय घर में आम की बात है,पर बार-बार मेहंदी लगाना कुछ गड़बड़ भी कर सकता है कुछ एक्सपर्ट्स बताया कि मेहंदी में जो केमिकल्स होते हैं वह बालों में नमी को खत्म कर देते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि आपके बाल सुख जाते हैं ,बेजान हो जाते हैं, यहां तक के टूटने भी लगते हैं ऊपर से स्कैल्प में खुजली या एलर्जी हो जाए तो माथा पकड़ लोगे खासकर अगर मेहंदी में कुछ मिलावट हो तो रूसी का झंझट भी बोनस में मिल सकता है।

मेहंदी का ओवरडोज बालों को कर दे बेहोश
मेहंदी को बार-बार लगाओगे तो बालों का सत्यानाश हो जाएगा यह नेचुरल ऑयल को खींच लेता है जिससे बाल कमजोर हो और सुख हो जाते हैं।
हफ्ते में एक बार लगाओगे तो स्कैल्प ड्राइव हो जाएगा और रुसी भी हो जाएगी साथ में। कुछ लोगों को तो जलन, लाल दाने भी हो जाते हैं खासकर अगर मेहंदी को ज्यादा लंबे समय तक छोड़ दिया जाए, तो यहां तक की कभी-कभी तो रंग भी ख़राब हो जाता है, लेकिन टेंशन मत लो मेहंदी सही तरीके से लगाओगे तो कुछ नहीं होने वाला है।
मेहंदी लगाने का क्या है फंडा जो रखेगा आपको बालों को चंगा
अगर मेहंदी लगाने का इतना ही मन है तो महीने में एक बार लगाओ और एक बार यह भी चेक कर लो की मेहंदी में कोई केमिकल तो नहीं है। इसमें दही नारियल या अंडा भी डाल सकते हो जिससे बाल ड्राई नहीं होंगे। और हां दो-तीन घंटे से ज्यादा मत रखना नहीं तो एलर्जी हो सकती है धोने के बाद हल्का शैंपू और कंडीशनर का यूज़ करो। बस इतना करके अपने बालों को स्टाइलिश बनाओ और नुकसान से बचाओ।