अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अमूमन हर इंसान मेकअप का सहारा लेता है। मेकअप करते समय अक्सर हम जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं वह केमिकल बेस्ड होते है। हालांकि केमिकल बेस्ड चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना गया है। अगर आप चाहे तो अपनी स्किन को नेचुरल मेकअप प्रोडक्ट से भी आसानी से तैयार कर सकती हैं।
मेकअप करते समय हम प्राइमर, फाउंडेशन, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, चिक टिंट कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको भी चिक टिंट का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो आप हिबिस्कस पाउडर की मदद से बहुत आसानी से इसे घर पर तैयार कर सकती हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि कैसे आप इसे तैयार कर सकते हैं।
हिबिस्कस चिक टिंट करें तैयार (Hibiscus Cheek Tint)
टिंट तैयार करने के लिए आपको एक छोटा चम्मच हिबिस्कस पाउडर यानी कि गुड़हल का पाउडर लेना होगा। इसके अलावा एलोवेरा जेल, विटामिन ई के कैप्सूल, गुलाब जल और आधा चम्मच शिया बटर या बी वैक्स भी इस्तेमाल करना होगा।
कैसे करें तैयार
- इसे तैयार करने के लिए हिबिस्कस पाउडर को अच्छी तरह से छान लें और ध्यान रहे कि इस पर किसी भी तरह की गांठ ना रहे।
- अब आपको एक कटोरी में एक चम्मच पाउडर लेना होगा।
- इस पाउडर में दो छोटे चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। आप इसकी मात्रा को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।
- अब आपको इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलानी होगी। यह टिंट को अच्छी तरह से ब्लेंड करने में मदद करेगा।
- अब इस मिश्रण में विटामिन ई का कैप्सूल, शिया बटर डालकर इसे डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में हल्का गर्म करके पिघला लें।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक स्मूद सा टेक्सचर तैयार कर लें।
- अब आपको यह मिश्रण एक कंटेनर में भरकर स्टोर करना होगा।
होंगे ये फायदे
हिबिस्कस टिंट के फायदे की अगर बात करें तो यह आपके गालों को एकदम गुलाबी टोन देने का काम करेगा। हिबिस्कस की मदद से आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी। यह स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट बना कर रखेगा। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीज है जो स्किन को हमेशा जवां बना कर रखती है। इस नेचुरल टिंट से आपकी त्वचा को ठंडक भी मिलेगी। इसमें मिलाया गया गुलाब जल और एलोवेरा स्किन संबंधित समस्या नहीं होने देते हैं।





