MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बेदाग और दमकती त्वचा के लिए आजमाएं गुड़हल से बने ये 4 असरदार फेस पैक, हर कोई करेगा ग्लो की तारीफ

Written by:Bhawna Choubey
Published:
चेहरे पर चमक लाने और दाग-धब्बे मिटाने के लिए प्राकृतिक उपायों की तलाश कर रहे हैं? तो गुड़हल का फूल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे आप घर पर ही आसानी से गुड़हल के फूल से चार बेहतरीन फेस पैक तैयार कर सकते हैं और पाएं बेदाग, चमकदार और कोमल त्वचा।
बेदाग और दमकती त्वचा के लिए आजमाएं गुड़हल से बने ये 4 असरदार फेस पैक, हर कोई करेगा ग्लो की तारीफ

अगर आप भी चमकी और हेल्दी स्किन चाहते हैं तो नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा तरीक़ा है। कैमिकल वाली प्रोडक्ट कुछ समय के लिए असर तो दिखाते हैं लेकिन लंबे समय में त्वचा को नुक़सान भी पहुँचा सकते हैं। वहीं नैशनल चीज़ें बिना किसी साइड इफेक्ट की स्किन को ख़ूबसूरती और पोषण देती है।

जिस तरह से गुलाब की पत्तियां और गुलाब जल से स्किन को गुलाबी निखार मिलता है। वैसे ही गुड़हल के फूल भी चेहरे को साफ़ हो सॉफ़्ट बनाने में मदद करते हैं। गुड़हल के फूल में विटामिन सी और कई एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को गहराई से साफ़ करने में मदद करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही चार गुड़हल की फूलों की फ़ेस पैक (Hibiscus Face Pack) बताने जा रहे हैं।

1. गुड़हल और दही का फेस पैक

गुड़हल के फूलों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें और उसमें एक बड़ा चम्मच ताजा दही मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और गुड़हल त्वचा को मुलायम बनाता है। यह पैक टैनिंग दूर करने और त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए शानदार है।

2. गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

ऑयली स्किन वालों के लिए यह पैक किसी वरदान से कम नहीं है। गुड़हल के पेस्ट में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और जरूरत हो तो गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाती है और गुड़हल रोमछिद्रों को टाइट करता है। इस पैक से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है और पिंपल्स की समस्या भी कम होती है।

3. गुड़हल और शहद का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा रूखी-सूखी है, तो गुड़हल और शहद का फेस पैक जरूर आजमाएं। गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाएं और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। शहद त्वचा में गहराई तक नमी पहुंचाता है और गुड़हल त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। यह पैक स्किन को हाइड्रेट कर फ्रेश लुक देता है।

4. गुड़हल और एलोवेरा जेल फेस पैक

त्वचा पर तुरंत निखार चाहिए? गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है और गुड़हल स्किन टोन को समान बनाता है। इस फेस पैक से चेहरा तुरंत तरोताजा और चमकदार नजर आता है।

गुड़हल के फूल से फेस पैक बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • गुड़हल के फेस पैक बनाते समय हमेशा ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करें।
  • फूलों को अच्छे से धोकर ही पेस्ट तैयार करें ताकि कोई गंदगी त्वचा पर न लगे।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • साथ ही, फेस पैक लगाने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।

गुड़हल के फूल के स्किन बेनिफिट्स

गुड़हल के फूल का उपयोग सिर्फ फेस पैक तक सीमित नहीं है। इसे टोनर, हेयर मास्क और स्किन सीरम में भी मिलाया जाता है। इसके नियमित प्रयोग से त्वचा पर उम्र के असर कम दिखाई देते हैं। गुड़हल का रस स्किन को डीपली क्लीन करता है और पोर्स को मिनिमाइज़ करता है। इसमें मौजूद विटामिन C और एमिनो एसिड स्किन रिपेयर में भी मदद करते हैं, जिससे त्वचा का नैचुरल यंगनेस बरकरार रहता है।