Hibiscus Plant: घर में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाने का शौक़ लगभग सभी को होता है। अपने इसी शौक़ के चलते लोग अपने घरों में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाते हैं, जिन लोगों के घरों में ज़्यादा जगह है वे लोग अपने घर का एक हिस्सा गार्डन के रूप में बदल देते हैं, वहीं जिन लोगों के घरों में ज़्यादा जगह नहीं होती है वे लोग अपने घर की बालकनी और छत पर तरह तरह के पौधे लगाते हैं।
हर घर में गुलाब, गेंदा, चमेली और गुड़हल का पौधा तो पाया ही जाता है। आज हम ख़ासतौर पर गुड़हल के पौधों के बारे में जानेंगे, गुड़हल के बड़े-बड़े चमकीले फूल घर की शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं। बहुत लोगों की यह शिकायत रहती है, कि अच्छी देखभाल के बावजूद भी गुड़हल का पौधा अच्छी तरह से बढ़ता नहीं है, क्या आपको भी यह परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर हाँ तो सबसे पहले इसकी कारण के बारे में समझ लेते हैं।

कैसे करें गुड़हल के पौधे की देखभाल (Hibiscus Plant)
कई बार मौसम बदलने की वजह से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है, कई बार पोषक तत्वों की कमी की वजह से पौधे की पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं, और फूल भी मुरझा जाते हैं। ऐसे में पौधों की सही देखभाल करने के लिए बाज़ार में मिलने वाले महँगाई महंगे कैमिकल फर्टिलाइजर की आवश्यकता नहीं है, बल्कि घर में ही रखी हुई कुछ चीज़ों की मदद से आप पौधों के लिए बेहतरीन फर्टिलाइजर बना सकते हैं, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर पर ही बिना ज़्यादा ख़र्च के फर्टिलाइजर बना सकते हैं।
गुड़हल के पौधों के लिए कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल?
फिटकरी का घोल
फिटकरी का इस्तेमाल घर के कई कामों में किया जाता है, कई तरह के व्यंजनों में भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सफ़ेद दिखने वाली फिटकरी पौधों के लिए भी कमाल की है। पौधों के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी को अच्छी तरह से गर्म करें, इसमें कुछ फिटकरी के टुकड़ों को डालें।
जब फिटकरी अच्छी तरह से घुल जाएं और पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बॉटल में अच्छी तरह से भर लें। फिर इस फिटकरी के पानी को पौधों में अच्छी तरह से छिड़क दें। इसका इस्तेमाल करने से पौधों की पत्तियां हमेशा हरी भरी रहती है, और फंगल इंफेक्शन भी ख़त्म हो जाता है। इसका इस्तेमाल 15 दिनों में एक बार करना चाहिए, ज़्यादा इस्तेमाल करने को नुक़सान पहुँचा सकता है।
फिटकरी का पाउडर
गुड़हल के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए फिटकरी का पाउडर भी बहुत फ़ायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए फिटकरी के टुकड़ों को मिक्सर में अच्छी तरह से बारीक पीस लें। अब इस पाउडर को आप गुड़हल के पौधों की मिट्टी में मिला सकते हैं, फिटकरी पाउडर में वो सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं।