चेहरे पर दिनभर की धूल-मिट्टी और टेंशन का असर सबसे पहले दिखता है। ऐसे में स्किन को नेचुरल टच देने के लिए बाज़ार के प्रोडक्ट्स से बेहतर है घरेलू उपाय। हिबिस्कस यानी गुड़हल का फूल, जिसे आमतौर पर बालों के लिए जाना जाता है, स्किन के लिए भी कमाल का टोनर बन सकता है। और हां, इसे बनाना बेहद आसान है।
गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल एसिड स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हिबिस्कस टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करने का काम करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये टोनर हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है, चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली।

घर पर इसे बनाने के लिए सिर्फ 4-5 गुड़हल के फूल, थोड़ा पानी और चाहें तो गुलाब जल चाहिए। बस इन फूलों को उबालिए, ठंडा करके छान लीजिए और बोतल में भर लीजिए। तैयार है आपका नेचुरल स्किन टोनर!
गुड़हल के फूल से स्किन टोनर बनाने का तरीका
ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि गुड़हल के फूलों में AHA (Alpha Hydroxy Acid) पाया जाता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को फ्रेश बनाता है।
- 4–5 ताजे गुड़हल के फूल लें और अच्छे से धो लें।
- इन्हें 1 कप पानी में 5–7 मिनट तक उबालें।
- पानी का रंग जब हल्का गुलाबी या लाल हो जाए तो गैस बंद करें।
- ठंडा होने पर इसे छान लें।
- चाहें तो इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की भी मिला सकते हैं।
- इस टोनर को एक स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रिज में स्टोर करें।
- इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें, सुबह फेस वॉश के बाद और रात को सोने से पहले। कुछ ही दिनों में स्किन का ग्लो आपको खुद नज़र आएगा।
क्यों फायदेमंद है गुड़हल टोनर
हिबिस्कस टोनर सिर्फ एक नेचुरल फेस रिफ्रेशर नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद गुण स्किन एजिंग को भी स्लो करते हैं। ये स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है जिससे फाइन लाइंस और झुर्रियां कम नजर आती हैं। इसके अलावा, ये टोनर ऑयल कंट्रोल करता है, जिससे पिंपल्स कम होते हैं। खासकर टीनएजर्स और गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन पर टैनिंग या डलनेस नजर आती है, तो हिबिस्कस टोनर उसे भी धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। कई स्किन केयर लवर्स अब इसे केमिकल टोनर के बजाय अपनी डेली रूटीन में शामिल कर रहे हैं।