Wed, Dec 24, 2025

गर्मी में जरूर घूमें MP का यह इकलौता हिल स्टेशन, जानिए क्यों कहते हैं इसे ‘मिनी कश्मीर’?

Written by:Ronak Namdev
Published:
यदि आप गर्मी की छुट्टियों में सुकून और ठंडक की तलाश कर रहे हैं, तो एमपी का पचमढ़ी आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। समुद्र तल से 1100 मीटर ऊपर बसे इस हिल स्टेशन को लोग ‘मिनी कश्मीर’ भी कहते हैं। झरने, गुफाएं, जंगल और पहाड़ियां सब कुछ एक ही जगह मिलेगा।
गर्मी में जरूर घूमें MP का यह इकलौता हिल स्टेशन, जानिए क्यों कहते हैं इसे ‘मिनी कश्मीर’?

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी राज्य का एक ऐसा इकलौता हिल स्टेशन है। जहां का मौसम सालभर ठंडा रहता है, जिससे ये गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है। ये जगह बिल्कुल सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसी है और हरियाली से भरपूर है। यहां आने वाला हर टूरिस्ट इसकी खूबसूरती और शांति में खो जाता है।

दरअसल जैसे ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होती है, सभी परिवार सहित बाहर घूमने जानें की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में अपने बच्चों ओर परिवार को कहीं घुमाने ले जानें कि योजना बना रहे हैं तो आप पचमढ़ी को चुन सकते हैं। क्योंकि यह एक शानदार जगह हो सकती हैं जहां आप परिवार के साथ कीमती वक्त गुजार सकते हैं।

पचमढ़ी में घूमने की खास जगहें

पचमढ़ी में देखने लायक बहुत कुछ है। यहां बी फॉल्स एक बेहद पॉपुलर झरना है, जहां आप नहाने का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा पांडव गुफाएं भी एक बड़ा आकर्षण हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि पांडव यहां ठहरे थे। महादेव हिल्स पर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है, जो श्रद्धालुओं के बीच खासा लोकप्रिय भी माना जाता है।

इसके अलावा, सतपुड़ा नेशनल पार्क की सफारी एडवेंचर लवर्स को बहुत पसंद आती है। जंगल के बीच खुली जीप में घूमना और जानवरों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखना, एक अलग ही अनुभव देता है।

कैसे पहुंचे और कब जाएं? 

पचमढ़ी सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। नजदीकी बड़ा रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो लगभग 50 किलोमीटर दूर है। वहां से टैक्सी या बस के ज़रिए पहुंचा जा सकता है। भोपाल से भी पचमढ़ी की दूरी करीब 200 किलोमीटर है, जो 4–5 घंटे में तय की जा सकती है।

यहां घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है, लेकिन गर्मियों में भी यहां का मौसम ठंडा और सुकून देने वाला होता है। इसलिए मई-जून में भी यहां पर्यटकों की अच्छी भीड़ रहती है।