Sat, Dec 27, 2025

Holi 2025 : होली पर जमकर खेले रंग, लेकिन रखें अपनी त्वचा और बालों का खयाल, जानिए आसान स्किनकेयर टिप्स

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
होली रंगों का त्योहार है। ऐसे रंग जो प्रेम, उल्लास और सौहार्द्र का प्रतीक हैं। इस दिन न कोई छोटा होता है न बड़ा। न कोई पराया होता है, न कोई प्रतिस्पर्धी। सब भेदभाव मिट जाते हैं और रिश्तों में बिखरे शिकवे-गिले रंगों की फुहार में धुल जाते हैं। हँसी-ठिठोली के साथ जब दोस्त और परिवारवाले एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं तो वो रंग सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि दिलों पर भी चढ़ जाता है। लेकिन इस बीच ये ध्यान रखना जरूरी है कि रंगों का सिर्फ सुंदर असर ही हो..कहीं ये आपकी त्वचा या बालों को नुकसान न पहुंचा दें।
Holi 2025 : होली पर जमकर खेले रंग, लेकिन रखें अपनी त्वचा और बालों का खयाल, जानिए आसान स्किनकेयर टिप्स

AI generated

Holi 2025 : सतरंगी गुलाल की बयार, हंसी-ठिठोली की फुहार और मन में उमंग की झंकार..होली सिर्फ एक त्योहार पर्व नहीं बल्कि रंगों में घुली हुई कोई कविता है जैसे। एक ऐसा पर्व जिसमें रंगों की बहार है और खूब सारे पकवानों का स्वाद। गुझिया की मिठास, ठंडाई की ताजगी और होली की हंसी-ठिठोली..भला किसे इस त्योहार का इंतज़ार न होगा।

फागुन की मस्त बयार जब तन-मन को छूती है तो जीवन में एक नई तरंग उठती है। हवाओं में अबीर की महक घुल जाती है और मौसम भी रंगों की चादर ओढ़ लेता है। होली का रंग सिर्फ चेहरे पर नहीं, बल्कि आत्मा पर भी चढ़ता है। एक ऐसा रंग जो प्रेम, सौहार्द और उल्लास से भरा होता है। लेकिन जब बात हो चेहरे पर चढ़ने वाले रंग की..तो कुछ एहतियात जरूरी है।

होली है…

होली खेलने से पहले स्किन और हेयरकेयर बहुत जरूरी है। होली के दिन रंगों का मजा तो हर कोई लेना चाहता है लेकिन आजकल जिस तरह के केमिकल युक्त रंग आ रहे हैं..वो आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप होली खेलते समय अपनी त्वचा और बालों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो पहले ही कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। आइए जानते हैं कि थोड़ी सी तैयारी के साथ कैसे हम अपनी त्वचा और बालों का खयाल रख सकते हैं और होली का भरपूर मजा भी उठा सकते हैं।

होली खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय

1. बालों और त्वचा पर तेल लगाएं : होली खेलने से पहले त्वचा और बालों में नारियल, जैतून या बादाम का तेल अच्छे से लगाएं। इससे रंग आसानी से नहीं चिपकेगा और धोने में भी आसानी होगी।

2. फेस और बॉडी पर मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं : अगर आप बाहर होली खेलने जा रहे हैं तो एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा टैनिंग और केमिकल कलर्स के प्रभाव से बची रहेगी।

3. होठों और नाखूनों की सुरक्षा : होठों पर पेट्रोलियम जेली या लिप बाम लगाएं और नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा लें। इससे नाखूनों में रंग नहीं जमेगा और होंठ सूखने से बचेंगे।

4. ढीले और पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें : फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनें ताकि आपकी त्वचा रंगों के सीधे संपर्क में आने से बच सके। कॉटन के कपड़े पहनना बेहतर रहेगा। आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेज पहनें और कानों में कॉटन लगाकर रखें ताकि रंग अंदर न जाए।

5. प्राकृतिक ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें : केमिकल युक्त रंगों की जगह हर्बल, ऑर्गेनिक या फूलों से बने रंगों का इस्तेमाल करें। ये त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित होते हैं।

7. पर्याप्त पानी पिएं और त्वचा को हाइड्रेट रखें : होली खेलने से पहले और उस दौरान भी भरपूर पानी पिएं, ताकि आपकी त्वचा और शरीर हाइड्रेटेड रहे। साथ ही कुछ न कुछ खाते रहें जिससे आपकी एनर्जी बरकरार रहेगी।