आज देशभर में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। आज के दिन लोग गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते ही और रंगों से खेलते हैं, अगर आपका कोई अपना साथ ही दूर है, दोस्त परिजन या कोई भी आपका प्रिय आपसे दूर है और आप उसे फ़ोन के मैसेज के ज़रिए होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं?
होली को ख़ास बनाना चाहते हैं, ऐसे में आपको उन्हें एक अच्छा सा शुभकामना संदेश भेजना चाहिए, क्या आपको भी होली के दिन अच्छे अच्छे शुभकामना संदेश की तलाश है, तो आप ऐसे में बिलकुल सही जगह पर आए हैं, हम आपके लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि कई शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने वॉट्सऐप, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप के ग्रुप में लगा सकते हैं, ये संदेश इतने अच्छे है कि हर कोई आपके संदेश का स्क्रीन शॉट लेने के लिए मजबूर हो जाएगा, तो चलिए बिना देर करते हुए जान लेते हैं।

होली 2025 के लिए बेस्ट विशेज (Holi 2025 Wishes)
1. सतरंगी रंगो भी झूम रहा है पूरा संसार,
सूरज की किरणें भी लाई है खुशियों की बहार,
चाँदी की चाँदनी में भी दिख रहा है अपनों का प्यार,
क्योंकि आज है रंगों का त्योहार,
आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
2. कुछ इस तरह मनाओ होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ़ प्यार ही प्यार,
सिर्फ़ रंग ही नहीं बरसाओ थोड़ा सा प्यार,
ये त्योहार एक दूसरे को गले लगाने का,
सिर्फ़ रंगों का ही नहीं है, ये त्योहार प्लेट में मिठास का,
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
3. लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
सूखा हो या गीला, एक बार पकड़ में आ जाए तो हो जाए रंगीला,
हैप्पी होली।
होली 2025 के लिए शुभकामनाएं
1. आ गया है रंगों का त्योहार,
लेकर आया है अपने साथ ढेर सारा प्यार,
गुजिया की ख़ुशबू ने महका दिया है सभी का चेहरा,
गुजिया की तरह मीठी रही सभी की बोली,
ये त्योहार भर देगा खुशियों से सभी की झोली,
इसी के साथ हम कहते हैं हैप्पी होली।
2. होली के रंगों की तरह आपका जीवन भी हो रंगीन,
सिर्फ़ आज है छुट्टी फिर कल से वही ऑफ़िस की मीटिंग,
बिना टेंशन के बेफिक्र होकर खेल लो रंगों की होली,
फिर कल से सुननी पड़ेगी बॉस की बोली,
इसी के साथ आपको हैप्पी कलरफुल होली।
3. होली का रंग पक्का हो ना हो,
हम यही दुआ करते हैं,
आपके जीवन के रंग ज़रूर पक्के हो,
किसी भी तरह का ग़म इन रंगों को न मिटा पाए,
आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।